लखनऊ, 03 मई . लखनऊ में अमौसी मार्ग पर गंगा नगर क्षेत्र में बड़े व्यापारी अखिलेश कुमार की बिस्किट बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गयी. शनिवार को दोपहर फैक्टरी में लगी आग पर रात्रि 9 बजे के बाद काबू पाया गया. आनन-फानन में पहुंचे फायर सर्विस के कर्मचारियों ने आग बुझाने और फैक्टरी के भीतर फंसे कुछ कर्मचारियों को बाहर निकालने का कार्य किया. किंतु शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जली फैक्टरी में फंस कर व्यापारी अखिलेश कुमार पुत्र सवदन्ती राम और अबरार पुत्र जाहिद की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने में इस्तेमाल की गई स्कैल्प और हैमर मिसाइल
22 वर्षीय युवती ने 18 करोड़ रुपये में बेची अपनी वर्जिनिटी
Mustard Oil Price : सरसों की कीमत में हुआ भारी गिरावट, मूंगफली और सोयाबीन के साथ-साथ खाने के तेल भी हो गए हैं सस्ते ˠ
फर्जी खातों में करोड़ों की ट्रांजेक्शन! बावड़ी के पटवारी और ई-मित्र ने मिलकर उड़ाए आपदा राहत और फसल बीमा क्लेम के पैसे
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने खाई जवाबी कार्रवाई की कसम, आधी रात को कर डाले ये बड़े बदलाव