अंबिकापुर/कोरिया, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के दिन कोरिया जिले के जिला अस्पताल परिसर में प्रदेश का पहला बुजुर्ग स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र का शुभारंभ हुआ था. इस स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र में अभी तक 11 बुजुर्ग अलग-अलग परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए पहुंचे है. जानकारी के मुताबिक 2 बुजुर्गों ने पंचकर्म और 9 बुजुर्गों ने फिजियोथेरेपी कराएं है.
स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा था कि उम्र बढ़ने पर घुटनों, एड़ियों और अन्य रोगों से पीड़ित होना सामान्य बात है. उन्होंने कहा, हम सबको इस अवस्था से गुजरना है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए Chief Minister की मंशा अनुरूप यह बुजुर्ग देखभाल केंद्र शुरू किया गया है.
यह प्रदेश का पहला केन्द्र है, जहां बुजुर्गों को अस्पताल में लाइन लगने की जरूरत नहीं है, उन्हें एक ही छत के नीचे जांच, उपचार, दवाई और फिजियोथेरेपी और पंचकर्म जैसी सुविधाएं मिलने लगा है.
बुजुर्गों के लिए अत्याधुनिक उपकरण और थेरेपी
बुजुर्ग स्वास्थ्य केंद्र में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें ट्राइसाइकिल, बैलेंस बोर्ड, फुट मसाजर, पैरेलल बार, स्टेयर क्लाइंबिंग, ट्रेडमिल, मसाज चेयर, ट्रैक्शन और वैक्स बाथ जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यहां फिजियोथेरेपी और पंचकर्म जैसी सेवाएं भी बुजुर्गों को मिलने लगी है.
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
बिहार में बारिश के बिगड़े हालात,सारण-सिवान, रोहतास और गोपालगंज जलमग्न,मौसम विभाग का अलर्ट
आतंकवादी सज्जाद के पिता की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
साधू के पास पहुंची महिला, उदास देख` बाबा बोला- 'गेट बंद करके पास आओ…' , अंदर जो हुआ अब खुला राज
जावेद अख्तर के साथ अनुपम खेर ने बिताई शानदार शाम, रॉयल पैलेस में किया शाही डिनर
गाजा में युद्धविराम को लेकर हमास का रवैया सकारात्मक: उर्सुला वॉन डेर लेयेन