दुबई, 13 मई . पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉक स्टार गर्ल सजल मलिक ने पिछले माह ऑनलाइन प्रसारित वीडियो पर अब चुप्पी तोड़ी है. इसमें कथित तौर पर उन्हें आपित्तजनक भाव भंगिमा में दिखाया गया है. सजल मलिक ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताया.
गल्फ न्यूज की खबर में सजल के इस वीडियो पर विस्तार से चर्चा की गई है. यह वीडियो 22 अप्रैल को पहली बार प्रसारित किया गया. धीरे-धीरे यह विभिन्न सोशल साइट्स में वायरल हो गया. सजल मलिक ने जारी बयान में इसमें किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. इस घटना के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान हैं.
कुछ लोगों ने वीडियो की वैधता पर सवाल उठाए हैं. कइयों ने सजल मलिक की आलोचना की है. इसके बाद सजल मलिक ने पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने लीक के स्रोत की गहन जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह ऑनलाइन ट्रोलिंग उनके चरित्र हनन के बराबर है.
उल्लेखनीय है कि सजल मलिक आकर्षक स्ट्रीट इंटरव्यू और टिकटॉक पर सोशल कमेंट्री के लिए जानी जाती हैं. उनके 176,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. इस घटना के कारण उन्हें निजता के हनन का सामना करना पड़ा है. हालांकि बयान से पहले उनकी चुप्पी ने अटकलों को हवा दी. अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले को सुलझाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगी.
—————
/ मुकुंद
You may also like
CARE Ratings का वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा 77% बढ़ा, निवेशकों के लिए 11 रुपये का डिविडेंड
व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक संदेश भेजना पड़ा भारी! भारत-पाक तनाव के बीच युवक गिरफ्तार, इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
लारा दत्ता ने साझा किया खास दिन, मिस यूनिवर्स का जश्न मनाया
पूर्व सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर लगाए बड़े आरोप, वीडियो में जानें कहा - ट्रंप ने सीजफायर-कश्मीर की ठेकेदारी कैसे ली?
डमी बैठाकर पास हुई महिला ट्रेनी एसआई गिरफ्तार, वीडियो में देखें एसओजी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप