-सेवा भारती के हितचिंतक सम्मेलन में सामाजिक समरसता पर जोर
रांची, 27 अप्रैल . सेवा भारती के तत्वावधान में रविवार को हरमू रोड स्थित काव्स रेस्टोरेंट सभागार में हितचिंतक सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मां दुर्गा की स्तुति पर भव्य नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ.
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय मंत्री रामेंद्र सिंह ने कहा कि सेवा भारती अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न सेवा आयामों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन का कार्य कर रही है. समाज के वंचित, उपेक्षित, पीड़ित और अभावग्रस्त वर्गो में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन,सामाजिक संस्कारों का अलख जगा कर समरस समाज का निर्माण किया जा रहा है. अपने ही समाज के कई लोग मूलभूत सुविधाओं, अधिकारों और व्यवस्थाओं से विमुख हैं. ऐसे समाज में सेवा कार्यों को और गति देने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण समाज में सेवा भारती की प्रतिष्ठा स्थापित हुई है. संस्था के निस्वार्थ सेवा कार्यों में समाज की सज्जनशक्ति,हितचिंतकों का बड़ा योगदान रहता है.
हितचिंतक सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि समाज में सेवा के नाम पर कई अवांछित स्वयंसेवी संस्थाएं चल रही है और सिर्फ कमाने-खाने के लिए सरकारी संसाधनों का उपयोग करते हैं. स्वयं का स्वार्थ त्याग कर सेवा कार्य करने से सही मायने में समाज का उन्नयन होगा. मौके पर सेवा भारती के संरक्षक डॉ. एचपी नारायण ने सेवा कार्य के लिए उत्प्रेरित किया.
कार्यक्रम में सेवा भारती की वार्षिक उपलब्धियों को साझा करते हुए संस्था के सचिव ऋषि पाण्डेय ने बताया कि सेवा कार्यों से बस्ती परिवर्तन हुए हैं. पिछड़े वर्गो में शिक्षा, संस्कार, आरोग्य के प्रति जागृति आई है और स्वावलंबन की दृष्टि से महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है. आगामी वर्षों में सेवा भारती की ओर से प्रखंड स्तर तक समस्याओं का अध्ययन कर समस्यापूरक सेवा कार्य विस्तार करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके पूर्व कार्यक्रम में सेवा भारती के सेवा कार्यों की डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया. साथ ही राष्ट्रीय सेवा साधना पत्रिका की वार्षिक अंक आपदा प्रबंधन विशेषांक का विमोचन किया गया. मौके पर आपदा प्रबंधन विशेषांक सापेक्ष विषय सेवा भारती, रांची महानगर के सचिव श्याम टोरका ने रखा.
मौके पर हितचिंतक सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक देवव्रत पाहन ने भी अपने विचार रखें. जबकि धन्यवाद ज्ञापन सेवा भारती के न्यासी चंद्रकांत रायपत ने किया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद, सह प्रांत संघचालक अशोक श्रीवास्तव,पवन मंत्री, राधेश्याम अग्रवाल, गोपाल सिंह, अभिजीत घोष,शंभू ठाकुर, निर्मला कौर, शुभेंदु भट्ट, रमाशंकर बगड़िया,राजकुमार साहू, कंचन प्रभा,डॉ. निधि सहाय,निशि जयसवाल,कमल केडिया रमाकांत दुबे सहित रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग सेवा भारती के सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
सुबह खाली पेट मेथीदाना खाने से ये 11 खरतनाक रोग घुटने टेक देते है ⤙
सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन चीज़ों को धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं हम भारतीय ⤙
Final Week Tips for NEET UG 2025 to Boost Your Score
Maruti की गाड़ियां फिर हुईं महंगी! Wagon R, Ertiga, XL6 और Fronx खरीदने के लिए अब ढीली करनी होगी जेब
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका ⤙