—परिवाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने राहुल गांधी को बताया ‘रामद्रोही’
वाराणसी,12 मई . कांग्रेस के शीर्ष नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी न्यायालय में अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने परिवाद दाखिल किया है. अधिवक्ता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी-एमएलए) की अदालत में परिवाद दाखिल कर राहुल गांधी को ‘रामद्रोही’ बताया है. परिवाद को देखने के बाद अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए अग्रिम सुनवाई के लिए 19 मई की तिथि तय की है. अधिवक्ता को इस मामले में साक्ष्य देने के लिए अदालत ने कहा है.
परिवाद के जरिए अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पिछले दिनों अमेरिक के ब्राउन यूनिवर्सिटी में गए थें . यहां छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने भगवान राम को पौराणिक बताते हुए उस युग को लेकर बताई जाने वाली बातों को काल्पनिक कहा था. अधिवक्ता का कहना है कि राहुल गांधी पहले भी भगवान श्रीराम को लेकर ऐसे ही बयान देते रहे हैं, जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने श्रीराम जन्मभूमि विवाद के फैसले में श्रीराम को वास्तविक अवतार के अस्तित्व को मानते हुए वाद का निस्तारण किया. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार सनातन धर्म के पूर्व अवतारों और महान प्रतीकों पर अनाप-शनाप बयान देते है. अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग अदालत से की है.
बताते चले सांसद राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक सवाल का जवाब देते हुए भारतीय देवताओं जिसमें भगवान राम भी शामिल हैं उनको पौराणिक बताया था. जब राहुल से पूछा गया कि हिंदू राष्ट्रवाद के दौर में धर्मनिरपेक्ष राजनीति कैसी होनी चाहिए? क्या महात्मा गांधी के विचारों को इसके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है? इस पर राहुल गांधी ने कहा भारत के सभी महान सुधारक विचारक जैसे बुद्ध, गुरु नानक, गांधी और अंबेडकर बिना भेदभाव के रहे. ये लोग क्षमाशील दयालु और सहिष्णु थे. भाजपा का दृष्टिकोण हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं हो सकता है. महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर से संबंधित मामले में खुद सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और उनकी कांग्रेस पार्टी को कड़ी फटकार लगाई थी.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लियाम और होप की भावनात्मक मुलाकात
13 मई से ग्रहों का सबसे बड़ा फेरबदल इन राशियों की बदलेगी किस्मत होगा बहुत फायदा
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा और तनाव का उच्च स्तर
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब
बरेली में पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा दर्द