उत्तरकाशी, 23 मई . गंगोत्री जा रही तीर्थ यात्रियों की एक बस धरासू गंगोत्री हाईवे पर शुक्रवार सुबह सवा छह बजे अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. दुर्घटना में दस यात्री घायल हुए हैं, जिनमें आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ समेत रेस्क्यू टीमें मौके लिए रवाना हुई हैं.
बताया गया है कि उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश के 41 श्रद्धालुओं को लेकर एक बस गंगोत्री धाम जा रही थी. गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास श्रद्धालुओं की बस सड़क पर ही पलट गई. हादसे में कम से कम दस तीर्थयात्री घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह उत्तरकाशी स्थित चार धाम यात्रा स्टार्ट कंट्रोल रूम पहुंच गए. उन्होंने बताया कि सभी घायल तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा भेजा जा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि यात्री सामान्य रूप से घायल बताए गए हैं. गंगोत्री हाईवे पर बस सड़क पर ही पलट गई. गनीमत यह रही कि बस यदि खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. बस में चालक परिचालक समेत 43 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें 10 तीर्थयात्री घायल हो गए. इनमें कुछयात्रियाें की हालत गंभीर बताई जा रही है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
—————
/ चिरंजीव सेमवाल
You may also like
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक लगी तो भारतीय कैसे होंगे प्रभावित?
सरकार का बैंकों और इसके छोटे ऋण धारकों के प्रति दोहरा रवैया : दिलीप साहा
गूगल I/O 2025: अब दाम गिरने का इंतज़ार खत्म, गूगल लाएगा ऑटोमैटिक प्राइस अलर्ट
मेडिकल कॉलेज में परिजन स्वयं खींचते मिले अपने मरीज का स्ट्रेचर
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोरखपुर में 71 बाल अपचारियों की दुर्दशा के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब