राजगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिल के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावराकलां स्थित वेल्डिंग दुकान से दो नकाबपोश बदमाश बाइक चोरी कर ले गए, चोरी की वारदात दुकान के सामने लगे सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार वीडियो बुधवार रात का है, जब चोरों ने एक ही रात में क्षेत्र से तीन बाइक चोरी की, इससे पहले चिकित्सक विशाल सोनी के घर के पोर्च से अज्ञात बदमाश दो बाइक चोरी कर ले गए। स्थानीय लोगों कहना है कि क्षेत्र में वाहन चोरी का गिरोह सक्रीय है, जिन्होंने एक ही रात में दो जगह वारदातों को अंजाम दिया। वीडियो में एक युवक ने सिर में गमछा बांध रखा है वहीं दूसरा काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए व चेहरे को रुमाल से बांध रखा है। पुलिस ने फरियादी विष्णू दांगी की शिकायत पर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
मालेगांव ब्लास्ट केस में 17 साल बाद सभी को न्याय मिला : मेधा कुलकर्णी
दक्षिण कोरिया : भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या 19 हुई
राहुल गांधी की बिहार यात्रा से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए : जीतन राम मांझी
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के डब्ल्यूसीएल में हिस्सा लेने पर पीसीबी ने लगाई रोक, बताई ये वजह
बिहार विधानसभा चुनाव : प्राणपुर में आधी मुस्लिम आबादी, 2000 से भाजपा का कब्जा; 2025 में बदलेगा समीकरण?