बाराबंकी, 22 अप्रैल . थाना मसौली क्षेत्र के ग्राम पूरेजबरपुरवा में आज सायं खाना बनाते समय छपपरनुमा मकान में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में 35 वर्षीय महिला सहित दो अबोध बच्चियों की जलकर मौत हो गयी. बचाने के प्रयास में पिता सहित दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल मे रेफर किया गया है तथा मौक़े पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडी के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.
पुलिस के अनुसार खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज के बाद फटने से लगी आग में मां और उसकी दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि बचाव के प्रयास में पिता और उसका एक बेटा बुरी तरह झुलस गए. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया कि ग्राम निवासी राजमल विश्वकर्मा (37) अत्यंत गरीबी में अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे थे. शाम करीब 6 बजे उनकी पत्नी रिंकी (32) फूस के बने घर में चूल्हे पर खाना पका रही थीं. इसी दौरान पास में रखा गैस सिलेंडर फट गया और आग लग गई, देखते ही देखते पूरे घर को आग ने चपेट में ले लिया.
भीषण आग और घने धुएं के कारण घर में मौजूद 9 माह की मासूम महक, 8 साल की बेटी शिवानी और मां रिंकी को बाहर निकालने का मौका तक नहीं मिला और तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
अपनी पत्नी और बच्चों को आग में फंसा देख राजमल ने जान की परवाह किए बिना घर में घुसकर किसी तरह अपने तीन वर्षीय बेटे अनमोल को बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान राजमल खुद भी गंभीर रूप से झुलस गए दोनों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
इस हृदयविदारक हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है. गांव के लोग स्तब्ध हैं और प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने की मांग कर रहे हैं.
उप जिलाअधिकारी पवन कुमार, सीओ गरिमा पंत मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने बताया पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी.
—————
/ पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
Chanakya Niti: जिस घर की मुखिया में होती है ये 4 आदत. वहां कभी नहीं रुकती बरकत ι
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किसी से दुखी होने से बेहतर करें ये काम. फिर नहीं होगा पछतावा ι
Chanakya Niti: अब बेटे की वजह से समाज में पिता की नहीं उड़ेगी मजाक लेकिन माननी होगी चाणक्य की ये बात ι
आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्रियों की ये गुप्त बातें सबको होनी चाहिए पता ι
आचार्य चाणक्य के अनुसार दांपत्य जीवन को मजबूत बनाने के उपाय