New Delhi, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पिछले Monday से शुक्रवार तक के कारोबारी सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार साप्ताहिक आधार पर बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा. 3 अक्टूबर को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 780.71 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,207.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने 239.55 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,894.25 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया.
जानकारों का मानना है कि मुद्रास्फीति के अनुमान में आई कमी, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) द्वारा शेयर बाजार में लगातार की जा रही लिवाली, मानसून की अच्छी चाल और मौजूदा वित्त वर्ष की अगली तिमाही में मजबूत आय होने के अनुमानों की वजह से घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा. इस सप्ताह की तेजी ने शेयर बाजार में पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान आई गिरावट के कारण हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई भी कर दी.
शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. बीएसई की धनवान कंपनियां की चाल को दिखाने वाले इस इंडेक्स में शामिल भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान जिंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, केनरा बैंक, वोडाफोन आइडिया, Punjab नेशनल बैंक और अदानी पावर के शेयरों में लगातार तेजी का रुख बना रहा.
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद साप्ताहिक आधार पर दो प्रतिशत की मजबूती हासिल करके बंद हुआ. इस इंडेक्स में शामिल सन टीवी नेटवर्क, एल एंड टी फाइनेंस, बैंक ऑफ़ इंडिया नेशनल अल्युमिनियम कंपनी आदित्य बिरला कैपिटल फोर्टिस हेल्थकेयर और एजिस वोपैक टर्मिनल्स के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर डिक्सन टेक्नोलॉजीज, हिताची एनर्जी इंडिया, केपीआईटी टेक्नोलॉजी और वर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयर बिकवाली के दबाव में टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
मिडकैप की तरह ही बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी पिछले सप्ताह के कारोबार में दो प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा. इस इंडेक्स में शामिल सम्मान कैपिटल, वैस्कॉन इंजीनियर्स, स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडो थाई सिक्योरिटीज, वी2 रीटेल, जॉन कॉकेरिल इंडिया, उग्रो कैपिटल, पैनारोमा स्टूडियोज इंटरनेशनल, गुड लक इंडिया और बोरोसिल साइंटिफिक के शेयर साप्ताहिक आधार पर 12 से 33 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, वंडर इलेक्ट्रिकल्स, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज, परमानेंट मैग्नेट, शंकर बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग, मान इंडस्ट्रीज और ह्यूबैक कलरैंट्स इंडिया के शेयर साप्ताहिक आधार पर 10 से लेकर 14 प्रतिशत तक की गिरावट का शिकार हो गए.
स्टॉक मार्केट में वीकली सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें, तो पिछले सप्ताह के कारोबार में स्टॉक मार्केट के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स और मेटल इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर सबसे अधिक 4 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए. इसी तरह प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.5 प्रतिशत, डिफेंस इंडेक्स 2.30 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस इंडेक्स दो प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ बंद हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी` से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
तलाक के बदले पत्नी ने पति से` रखी ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
इंसान के शरीर में माता आने के` पीछे की सचाई, जानिए क्यों आती है माता
राजगढ़ःचोरी के मामलों में छह आरोपित पकड़ाए,सवा दो लाख से अधिक का माल बरामद
उमरियाः पहली बार बाघ मौत मामले में हुई कार्रवाई, दो कर्मचारी निलंबित