विदिशा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के विदिशा में कलेक्टर अंशुल गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में दीपावली पर्व पर चौतरफा जांच-पड़ताल संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा टीम वर्क के रूप में किया जा रहा है. sunday को विदिशा नगर क्षेत्र रामलीला मेला क्षेत्र स्थित पटाखा बाजार में संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर कार्रवाई की गई. निरीक्षण के दौरान कई दुकानों को खतरे वाले स्थलों पर संचालित पाया गया. टीम द्वारा तत्काल आवश्यक कार्रवाई की गई.
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढ़ा ने बताया कि जांच के दौरान पटाखा दुकानों पर कार्यरत 18 वर्ष से कम आयु के 12बच्चे पाए गए. बाल श्रम की रोकथाम हेतु इन बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी गई तथा आगे से ऐसे कार्य में बच्चों को न लगाने की हिदायत दी गई. प्रशासन द्वारा दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पटाखा बाजारों में लगातार निरीक्षण जारी रखने की बात कही गई है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींचने वाला गिरफ्तार
एक देशी कट्टा व करतूस, 2.18 लाख बरामद
कुएं में गिर गया बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनाने` को मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार
सफेद बालों को 3 दिन में जड़ से काला कर` देगा यह 2 रुपये का चमत्कारी नुस्खा
मुझे सहेली के पापा पसंद है उनके बिना मन नहीं` लगता जब हम साथ होते हैं तो..