पश्चिम मेदिनीपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । लापता होने के 24 घंटे बाद एक प्रवासी मज़दूर का शव मंगलवार को नदी से बरामद किया गया। मृतक की पहचान असलम हुसैन अंसारी उर्फ़ नांटू शेख (48) के रूप में हुई है। घटना दासपुर थाना क्षेत्र के रबीदासपुर इलाके की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने घर के पास नदी में नहाने गया। नांटू तभी से लापता था। मंगलवार सुबह स्थानीय निवासियों ने नदी में नांटू का शव तैरता हुआ देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर दासपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरामद कर घाटाल महकमा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेज दिया।
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि नांटू नहाने के दौरान फिसलकर पानी में गिर गया। ज़िला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like
विद्या मंदिर को दिया वाटर फिल्टर
मुख्यमंत्री अपैरल-टेक्सटाइल के वैश्विक ब्रांड्स के उद्योगपतियों से करेंगे निवेश संवाद
राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में होंगे समझौते
राजगढ़ःमानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
राष्ट्रीय गोकुल मिशन का बजट बढ़ाए जाने का सांसद ने किया स्वागत