देहरादून, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) जाकर उत्तराखण्ड रजत जयंती समारोह के दौरान 09 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही, शहर के यातायात में किसी प्रकार की समस्या ना हो.
इस दौरान मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग एवं यातायात प्रबंधन आदि की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. इस अवसर पर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली.
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात और पार्किंग प्लान को वृहद स्तर पर बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आमजन को यातायात समस्याओं से न गुजरना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, विनय शंकर पाण्डेय, ज़िलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

मटन चिकन छोड़िए... अंडा भी अब नहीं मिलेगा, दुनिया का पहला शहर बना पलिताना, जहां नॉनवेज पर लगा बैन

अमेरिका में एयरपोर्ट्स का दिल्ली से भी बुरा हाल, 1200 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल, आगे और बढ़ेगी मुश्किल

बीजेपी को कब मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया साफ-साफ

Jaipur: राजधानी के रिहायशी इलाके में रात में चहलकदमी करते नजर आया तेंदुआ, सीसीटीवी में हुआ कैद

गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को नहीं मिलेगी यूएस में एंट्री! अमेरिका के वीजा नियमों में बड़ा बदलाव




