नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
शारजाह में गुरुवार रात खेले गए त्रिकोणीय टी 20 सीरीज के मुकाबले में पाकिस्तान ने मेज़बान यूएई को 31 रन से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान अब रविवार (7 सितंबर) को अफगानिस्तान से खिताबी भिड़ंत करेगा।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। साहिबजादा फ़रहान ने दो चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन जल्दी ही आउट हो गए। सैम अयूब और सलमान अली आगा भी पावरप्ले में सस्ते में लौट गए। मोहम्मद हारिस और हसन नवाज़ भी टिक नहीं सके, और पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर में 81/5 हो गया।
यहीं से फ़ख़र ज़मान (77* रन, 44 गेंद) और मोहम्मद नवाज़ (37* रन) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 91 रनों की नाबाद साझेदारी की। आखिरी दो ओवरों में पाकिस्तान ने 42 रन बनाए। नवाज़ ने 19वें ओवर में लगातार तीन चौके और एक छक्का जड़ा, जबकि ज़मान ने 20वें ओवर में लगातार पाँच चौके लगाकर पाकिस्तान को 171/5 तक पहुँचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने अच्छी शुरुआत की और बिना विकेट खोए 41 रन बनाए। लेकिन पावरप्ले के बाद अबरार अहमद (4 विकेट, 9 रन) ने कहर बरपाया। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट झटके और यूएई की पारी 72/1 से 102/5 पर पहुंच गई। अलिशान शरफ़ू ने 68 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। शाहीन अफरीदी ने भी एक अहम विकेट लिया और यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 140/7 तक ही पहुँच सकी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान – 171/5, 20 ओवर (फ़ख़र ज़मान 77*, मोहम्मद नवाज़ 37*; ह़ैदर अली 2-17)
यूएई – 140/7, 20 ओवर (अलिशान शरफ़ू 68, मोहम्मद वसीम 19; अबरार अहमद 4-9, शाहीन अफरीदी 1-23)
परिणाम: पाकिस्तान 31 रन से विजयी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
अंजना ओम कश्यप पर मुकदमा! आज तक की एंकर के खिलाफ कोर्ट का बड़ा आदेश
ज्योति सुनिता कुल्लू : 11 साल की उम्र में शुरू की हॉकी, बनीं सबके लिए प्रेरणा
खड़गे के बयान पर हर्ष मल्होत्रा का पलटवार, 'कांग्रेस करे अपनी चिंता, जनता मोदी सरकार के साथ'
ऑटो ड्राइवर ने` पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर
मुस्लिम समाज का बड़ा संदेश: आपदा में इंसानियत पहले, पंजाब के लिए रवाना हुई राहत सामग्री