मथुरा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मथुरा जनपद के श्रीकृष्ण चंद गांधी इंटर कॉलेज में चल रहे अखिल Indian विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के अभ्यास वर्ग के समापन साेमवार काे हुआ. इस दाैरान आगामी सत्र के लिए जिला, तहसील एवं महानगर की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई.
अभाविप महानगर की नवीन कार्यकारिणी में डॉ. गोपेश ठाकुर अध्यक्ष और सर्वेंद्र जसावत को मंत्री बनाया गया. डॉ. जसवंत सिंह, जितेंद्र चौधरी, राकेश पचौरी को उपाध्यक्ष, उमंग अग्रवाल, कपिल उपाध्याय, दीपक शर्मा, राजा सिसोदिया, अमन पांडे, तान्या बारोलिया को सहमंत्री बनाया है.
इसके अलावा तुषार कटारा सोशल मीडिया संयोजक, सुमित लालवानी मीडिया संयोजक, अतुल शर्मा एसएफडी संयोजक, शुभम पाल एसएफएस संयोजक, हिमांशु गौड़ खेलो भारत संयोजक, हिमांशी सक्सेना राष्ट्रीय कलामंच संयोजक, सक्षम तिवारी, महेश कुमार, सोनम त्रिपाठी, निशा सैनी और हीरोलाल वर्मा सदस्य बनाए गए हैं.
इसी तरह जिला कार्यकारिणी में अनंत चौधरी जिला एसएफडी संयोजक, अमित सारस्वत जिला एग्रोविजन संयोजक, निशांत ठाकुर जिला मीडिया संयोजक, विष्णु उपाध्याय जिला एसएफएस संयोजक, प्रेरणा शर्मा जिला राष्ट्रीय कलामंच संयोजक और राज पांडे जिला खेलो भारत संयोजक बनाए गए हैं. शिवम भारद्वाज छाता तहसील, विष्णु उपाध्याय गोवर्धन तहसील, मयंक सोलंकी महावन तहसील, कुशपाल मथुरा-सदर तहसील और दीपक शर्मा को मांट तहसील का संयोजक बनाया गया है.————–
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
आयुर्वेद के अनुसार खून बनाने की मशीन है यह चीज़
दिव्यांग की बर्खास्तगी आदेश को हाईकोर्ट ने किया निरस्त
महंगे जिम को छोड़ो, इस पुराने एक्सरसाइज से तन और मन दोनों रहेगा स्वस्थ
झारखंड के नए मुख्य सचिव बने आईएएस अविनाश कुमार, अजय कुमार सिंह को विकास आयुक्त का प्रभार
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने परिवार के साथ की मां दुर्गा की आराधना