रांची, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा के रांची प्रवास के अवसर पर क्षेत्रिय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) और मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने शनिवार को संयुक्त रूप से रांची रेलवे स्टेशन में शिष्टाचार भेंट की.
मौके पर डीआरएम करुणा निधि सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रांची मंडल में रेलवे की उपलब्ध भूमि पर पूर्ण विकसित मेमू कार शेड स्थापित किए जानेे की बात कही. इसके साथ ही रांची-हटिया और टाटानगर स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज करने के लिए रैम्प निर्माण कार्य की आवश्यकता पर चर्चा की. जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी ने बताया कि रांची मंडल में दैनिक यात्रियों और अल्प दूरी के यात्रियों की कई जरूरतें हैं. जिसे पूरा करने के लिए मेमू ट्रेन सेवाओं की मांग निरंतर बढ़ रही है. उन्होंने फुट ओवरब्रिज पर केवल सीढ़ियों के बजाय रैम्प की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया. ताकि वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन और भारी सामान वाले यात्री सुगमता से स्टेशन का उपयोग कर सकें. महाप्रबंधक मिश्रा ने तमाम सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और जेडआरयूसीसी सदस्य जोशी की लगातार उठाई जा रही मांग पर रांची से जयपुर सीधी ट्रेन संचालन के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया.
प्रतिनिधिमंडल में जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी, सतीश सिन्हा और डीआरयूसीसी के सदस्य संदीप नागपाल और अखिलेश मिश्रा मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

शाहजहांपुर: तेजाब हमले के बाद 28 साल तक युवती ने लड़ी लड़ाई, राज्य-केंद्र से मदद में मिले सिर्फ 5 लाख रुपये

उत्तरकाशी डीएम की साइबर अपराधियों ने बनाई फेसबुक पर फर्जी आईडी

आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला` एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल

Market Crash: अगर डॉलर 'जीरो' हो गया तो... महातबाही की दहशत पर एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात, समझा दिया पूरा सीन





