प्रयागराज, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने कार्यभार संभालते ही तूफानी आदेश जारी करने शुरू कर दिए। उच्च न्यायालय परिसर, अधिवक्ता चैंबरों में चौतरफा फैली गंदगी को लेकर बार एसोसिएशन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है।
बुधवार को नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने कार्यभार संभालते ही उच्च न्यायालय परिसर में पान, गुटखा, सिगरेट की बिक्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने का आदेश पारित कर दिया है। आदेश पारित करते हुए संयुक्त सचिव प्रशासन ने कहा यदि बार का कोई भी कर्मचारी न्यायालयों के आसपास या फिर उच्च न्यायालय परिसर में पान, गुटखा और सिगरेट की बिक्री करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिवक्ता साथियों से भी उच्च न्यायालय परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की है। परिसर पूरी तरह से स्वच्छ और साफ सुथरा रहे इसमें सभी अधिवक्ताओं से सहयोग करने की अपेक्षा की गई है।
बता दें कि, आज संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। जहां कई जगह गंदगी पाई गई। इसे लेकर संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसके बिक्री पर रोक लगाने का आदेश पारित किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
7 साल की बच्ची के साथ क्या जबरन ओरल सेक्स, इंसानियत हुई शर्मसार!
मेरा ध्यान टी20 विश्व कप 2026 खेलने पर है : मार्कस स्टोइनिस
'कुली' पब्लिक रिव्यू : दर्शकों को भा गई सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर फिल्म, लोग बोले – ब्लॉकबस्टर
विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल, केशव प्रसाद बोले- भाजपा में सबका स्वागत है
क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन की जनरल बोगीˈ हमेशा आगे या पीछे ही क्यों होती है? जानिए इसके पीछे छिपे रेलवे के खास नियम और तकनीकी कारण