भागलपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सनोखर थाना क्षेत्र के तैलोंधा पंचायत के धनोखर गांव में शुक्रवार को बांध में डूबने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतिका धनोखर गांव निवासी वरुण तांती की 25 वर्षीय बेटी कंचन कुमारी है। मृतका के पिता ने बताया कि वह आज सुबह सुबह गांव के पूरब स्थित हेटला बहियार शौच करने गई थी। शौच के बाद पानी लेने के दौरान जैसे ही झुकी, वह फिसलकर गहरे पानी में गिर गई और डूब गई। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उसकी मां खोजने निकली तो बांध किनारे चप्पल देखकर शंका हुई। बाद में ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया।
मृतका की मां ने कहा कि कंचन की शादी दो वर्ष पूर्व झारखंड के गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरिकितता गांव निवासी पूरण तांती से हुई थी। छह माह पूर्व उसने एक बेटे को जन्म दिया था। पति मजदूरी के लिए गुजरात में रहता है। कंचन अपने मायके धनोखर में ही रह रही थी।
घटना की सूचना पर सनोखर थाना के एएसआई गितेश कुमार महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और तीन हजार रुपये की तात्कालिक सहायता प्रदान की।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
इस गांव में` ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एक किडनी खाने की प्लेट से जुड़ी है वजह
मुख्य आर्थिक सलाहकार का दावा, 50% टैरिफ से भारत की जीडीपी ग्रोथ पर 0.50% पड सकता है असर
आगरा घूमने के` लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…
जयपुर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एक्सक्लुसी फुटेज में जानें ईमेल में लिखा-जल्द करेंगे ब्लास्ट
TVS Ntorq 150 First Ride Review: देखने-चलने में कैसा है टीवीएस का नया स्पोर्टी स्कूटर? जानें फर्स्ट राइड एक्सपीरियंस