– मंत्री सिलावट ने सांवेर में स्कूली बच्चों को 50 से अधिक साइकिल वितरित की
इंदौर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि राज्य शासन द्वारा स्कूली सुविधाओं के विस्तार और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर कारगर प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में जहाँ छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर शासकीय स्कूली बच्चों को साईकल, पाठ्यपुस्तक और गणवेश का नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है।
मंत्री सिलावट ने शुक्रवार को सांवेर में शासकीय स्कूलों के 50 से अधिक बच्चों को साईकल वितरित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सिलावट ने कहा कि साईकल मिलने से बच्चों के जीवन में नई रफ्तार आयेगी, समय की बचत होगी, बच्चे होनहार बनेगें। उन्हें शिक्षाअर्जन में किसी प्रकार की कोई परेशानियां नहीं होगी। बच्चों की शिक्षा को बढावा मिलेगा और इस योजना से बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरणा मिलेगी, जिससे ड्राप आउट दर में कमी आयेगी। इसके साथ ही राज्य शासन उन्हें ड्रेस और किताबें भी दे रहा है।
शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सांवेर में साईकिल वितरण कार्यक्रम में जब छात्रों को साइकिले प्राप्त हुई तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। निशुल्क साइकिलें प्राप्त होने पर वे अत्यंत प्रसन्न हुए। मंत्री सिलावट ने इस अवसर पर सभी बच्चों का पुष्प की पंखुडियों और पुष्प माला से स्वागत किया। सिलावट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करती है बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में समावेशी विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती है। इस अवसर शासकीय उत्कृष्ट स्कूल की प्राचार्यमनीषा पहाडिया, भारतसिंह चौहान, अंतरसिंह दयाल, सुरेशसिंह, संदीप चंगेडिया, मोहन खण्डेलवाल, सुभाष जैन आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर