रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय विशेषज्ञ समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले की वनभूमि (फॉरेस्ट लैंड) की पहचान करने और उसकी सूची बनाने पर चर्चा की गई।
समिति को बताया गया कि इसके लिए जरूरी फॉर्म-एक, दो और पांच भरकर डाटा तैयार कर लिया गया है। बाकी फॉर्म अलग-अलग राजस्व अंचलों से मिलते ही भेज दिए जाएंगे।
यह काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश और वन संरक्षण कानून के तहत किया जा रहा है। यह मामला पुराने टीएन गोदावरमन केस (1996) और हाल के अशोक कुमार शर्मा केस (मार्च 2025) से जुड़ा है।
बैठक में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह डाटा जरूरी है, ताकि सुप्रीम कोर्ट और कानून के नियमों का पालन हो सके। इस मौके पर समिति के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें अपर समाहर्ता, जल संसाधन विभाग के अभियंता, जिला विधि शाखा के अधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
सनातन धर्म के आठ अमर व्यक्तित्व: हनुमान जी और अन्य चिरंजीवी
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी` प्रेम कहानी वीडियो देखकर पिघल जाएगा दिल जीवन में कभी नहीं खाओगे चिकन
Health Tips- भांग के बीज का सेवन स्वास्थ्य के लिए होता हैं फायदेमंद, जानिए इनके बारे में
Trump On Russia: डोनाल्ड ट्रंप अब रूस पर लगाएंगे कड़े प्रतिबंध, वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने भारत पर और टैरिफ लगाने का दिया संकेत
Jyotish Tips- पूजा के दौरान की गई ये गलतियां कर सकती हैं देवी-देवता को नाराज, जानिए इनके बारे में