नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Saturday को अपने कनाडाई समकक्ष मनिंदर सिद्धू के साथ दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की.
गोयल ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा, हमने अपने व्यवसायों के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी अवसर खोजने के तरीकों पर चर्चा की.” उन्होंने लिखा है कि कनाडाई समकक्ष मनिंदर सिद्धू के साथ एक सार्थक चर्चा हुई. दोनों देश के बीच व्यापार समझौते पर अब तक आधा दर्जन से ज़्यादा दौर की बातचीत हो चुकी है.
वाणिज्य मंत्री ने आगे कहा कि हमने अपने व्यवसायों के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी अवसर खोजने के तरीकों पर चर्चा की, ताकि दोनों अर्थव्यवस्थाओं के द्वारा प्रदान की जाने वाली पूरकताओं का लाभ उठाया जा सके. गोयल ने बताया कि मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत और कनाडा के बीच आर्थिक, व्यापारिक और निवेश संबंध आपसी सम्मान, विश्वास और संतुलन के सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए.
उधर, कनाडा के अंतराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ने एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के साथ बातचीत की, ताकि दोनों देशों के बीच आर्थिक जुड़ाव को गहरा करने और संपर्क बढ़ाने पर चर्चा को आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने आगे लिखा, हम साथ मिलकर स्वच्छ प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कृषि, महत्वपूर्ण खनिजों और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में नए व्यापार अवसरों की खोज कर रहे हैं. इस पोस्ट का जवाब देते हुए गोयल ने कहा- कनाडाई समकक्ष मनिंदर सिद्धू के साथ एक उपयोगी चर्चा हुई.
उल्लेखनीय है कि मार्च 2022 में दोनों देशों ने एक अंतरिम समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू की थी, जिसे आधिकारिक तौर पर अर्ली प्रोग्रेस ट्रेड एग्रीमेंट (ईपीटीए) नाम दिया गया था. 2023 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोपों के बाद भारत-कनाडा संबंधों में भारी गिरावट आई थी. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था.
——————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
मुंबई में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन, जन-जन को एकता और राष्ट्रनिर्माण का संदेश
भारत बनाम वेस्टइंडीज : तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे साई सुदर्शन, चोट को लेकर आया अपडेट
भारत बनेगा विश्व का 'फूड बास्केट' : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (आईएएनएस साक्षात्कार)
फरिश्ता बनी गौमाता। 13 हफ्ते की बच्ची की` बचाई जान फिर से धड़कने लगा दिल
अभिनेता राम चरण ने पीएम मोदी से भेंट की, आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता पर जताई प्रसन्नता