शिमला, 08 मई . जिला शिमला के रोहड़ू बाजार में एक दुकान में चोरी व की घटना सामने आई है. वारदात में करीब 60 हज़ार की नकदी व चांदी चोरी हुई है. पुलिस ने मामले में एक आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रोहड़ू के वार्ड नंबर 3 स्थित रामलीला मैदान के पास स्थित ‘दलीप वर्मा बिल्डिंग’ में विक्रमी ज्वेलर्स नामक दुकान के मालिक विक्रमजीत सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि 6 और 7 मई की मध्यरात्रि में उनकी दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने सेंधमारी कर दी. शिकायतकर्ता के अनुसार चोर दुकान से लगभग 400 से 500 ग्राम चांदी व 4,000 से 5,000 की नकदी चुराकर फरार हो गया. इसके साथ ही पूरी दुकान में तोड़फोड़ भी की गई है.
सोनी ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि इस घटना को निखिल नामक युवक ने अंजाम दिया है. चोरी और तोड़फोड़ से उन्हें लगभग 60 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है.
इस संबंध में पुलिस थाना रोहड़ू में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 331(4) और 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और जांच जारी है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
बीसीसीआई धर्मशाला में बी प्राक की प्रस्तुति के साथ भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करेगा
'तुझसे है आशिकी' के टीजर में दिखा प्यार, तड़प और जुड़ाव, अभिषेक और अमनदीप की कमाल केमिस्ट्री
यौवन को बरक़रार तो रक्त में जवानी का अहसास आ जायेगा, ऐसे करे सेवन ˠ
सिरसा में आपातकालीन बैठक में लिया निर्णय, आपदा की स्थिति में घायलों का नि:शुल्क उपचार करेगी आईएमए: डा. वेद बैनीवाल
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PCB ने PSL 2025 के भविष्य को लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई, पढ़ें बड़ी खबर