भोपाल, 29 अप्रैल . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में प्रदूषित भूजल की जांच की जा रही है. यहां चार दिन पहले 19 इलाकों में पानी की जांच की गई थी. बाकी बचे 23 इलाकों में मंगलवार को जांच टीम पहुंची है. इनमें डीआईजी बंगला क्षेत्र भी शामिल है. इस दौरान गैस पीड़ित संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद हैं. फिलहाल निरीक्षण कार्य जारी है.
दरअसल, भोपाल गैस त्रासदी के बाद से यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के आसपास के इलाकों के लिए प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर गठित निगरानी समिति के निर्देश पर इन क्षेत्रों में पानी की जांच की जा रही है. गत 25 अप्रैल को भोपाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनीत अग्रवाल की अध्यक्षता में 19 मोहल्लों का निरीक्षण किया गया था. मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंची टीम पानी की सैंपलिंग भी कर रही है. गैस पीड़ित संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदूषित पानी से संबंधित साक्ष्य भी सौंपे.
इस संबंध में ‘भोपाल ग्रुप फॉर इनफॉर्मेशन एंड एक्शन’ की संयोजक रचना ढिंगरा ने बताया कि फैक्ट्री के आसपास के 14 मोहल्लों के भूजल में कार्बाइड के जहर (हैवी मेटल्स, कीटनाशक और परसिस्टेंट ऑर्गेनिक पॉल्यूटेंट्स) पाए गए थे. इसके बाद सभी मोहल्लों में पाइपलाइन के जरिए साफ पानी उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए. उन्होंने बताया कि 2012 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सीकोलॉजिकल रिसर्च (IITR) को इन 14 बस्तियों के अलावा आठ अन्य मोहल्लों का पानी भी कार्बाइड के जहर से प्रदूषित मिला था. वहीं, 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक 20 और मोहल्लों में भूजल प्रदूषित पाया गया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी मोहल्लों में पाइप लाइन से साफ पानी उपलब्ध कराई जाए, सीवरेज का निर्माण हो और हर तीन महीने में पानी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए. रचना ढिंगरा ने बताया कि फूटा मकबरा, कैंची छोला, कल्याण नगर जैसे इलाकों में अब तक नल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं. संगठनों ने समिति को इन सभी 42 मोहल्लों की पानी की स्थिति, नाली के अभाव और गंदगी के फोटो-वीडियो के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट दी है.
तोमर
You may also like
बॉलीवुड में सीक्वल का नया दौर: क्वीं 2, कहानी 3 और मुझसे शादी करोगी 2
बवाल के बाद कांग्रेस का विवादास्पद पोस्टर सोशल मीडिया से 'गायब'
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
आयुष चिकित्सा में दिल्ली बनेगा मॉडल स्टेट, वेलनेस सेंटर और इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की होगी शुरुआत
सीएम मोहन यादव बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल, 2140.26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण