पूर्वी चंपारण,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय मोतिहारी के छतौनी थाना पुलिस द्धारा बीते दिनो वाहन जांच के दौरान दंपत्ति से बदसलूकी और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ चंपारण रेंज के डीआईजी हरि किशोर राय ने बड़ी कार्रवाई की है।
वायरल वीडियो की जांच और पीड़ित दंपति से पूछताछ के बाद डीआईजी ने छतौनी थाना के थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,अपर थानाध्यक्ष एसआई आरिफ हुसैन,एसआई इंद्रकांत कुमार और एसआई मोहिनी कुमारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही होमगार्ड जवान सुरेंद्र साह का अनुबंध समाप्त करने की अनुशंसा जिला समादेष्टा होमगार्ड, मोतिहारी को भेज दी है।
उल्लेखनीय है,कि बीते रविवार की रात छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियो ने भितहां बनकट निवासी बाइक सवार पिंटू कुमार और उनकी पत्नी अनुराधा कुमारी को बुरी घसीट कर मारपीट करते हुए अपनी गाडी में बैठाया था, जिसका वीडियो स्थानीय लोगो ने बनाकर वायरल कर दिया। जिससे पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो गया था।
जांच में यह सामने आया है,कि वाहन जांच के दौरान पीड़ित दंपति को अंधेरे में खड़ी पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की थी। हालांकि बाइक आगे निकल जाने से आगबबूला पुलिसकर्मियों ने दम्पति को डंडा का भय दिखाते पहले आईकार्ड मांगा। इसी दौरान पीड़ित पिन्टू ने उनसे अपना गुनाह पूछा तो पुलिसकर्मी और भड़क गए, और उनके साथ मारपीट करने लगे।
पति को पिटता दिख बचाने गयी महिला अनुराधा के साथ पुरूष पुलिसकर्मियो ने धक्का मुक्की और मारपीट करने लगे। शोर-गुल सुनने के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने पहुंचे तो मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष के सामने उनलोगो के साथ भी बदसलूकी की गई। पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया,जो देखते ही देखते वायरल हो गया। जिसके बाद लोग आक्रोशित होकर कारवाई की मांग करने लगे।
हालांकि एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआई अनुज कुमार को निलंबित कर घटना की जांच करने का जिम्मा सदर डीएसपी को दिया।इसी बीच डीआईजी ने पूरे मामले की स्वयं जांच करते हुए सभी दोषी पुलिकर्मियो पर कारवाई की है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
VIDEO: बल्लेबाज ऋषभ पंत का शेफ अवतार वायरल, टूटे हुए पैर के साथ बनाया मजेदार पिज्जा
Aaj ka Tula Rashifal 14 August 2025 : आज तुला राशि वालों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी, पढ़ें दिनभर का राशिफल
चाची के साथ था संबंध... रक्षाबंधन के दिन किशोरी के साथ दरिंदगी, ताऊ का बेटा ही निकला हत्याकांड का आरोपी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों के लिए तीन दिनों तक खुला रहेगा कर्नाटक का राजभवन
अयोध्या में मुस्लिम महिलाओं ने तैयार किए हजारों झंडे, सशक्तीकरण के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार