सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आई यह एक्शन थ्रिलर शुरू से ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है। आलम यह है कि मात्र पांच दिनों में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘कुली’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 206.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन ही 65 करोड़ रुपये के शानदार आंकड़े के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 54.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 39.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 35.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो पहले ‘लियो’ और ‘मास्टर’ जैसी सफल फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाए हैं, जबकि आमिर खान और पूजा हेगड़े खास कैमियो में नजर आते हैं। रजनीकांत इस फिल्म में देवा का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन और करिश्माई अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
गणेशोत्सव पर मुंबई से 267 नई रेल यात्राएँ, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
जाने वेगन और वेजिटेरियन में क्या अंतर है? अभी पढ़े
K. Annamalai Visits BAPS Abu Dhabi Temple : बीएपीएस अबू धाबी मंदिर पहुंचे समाजसेवी और बीजेपी नेता के. अन्नामलाई, भगवान के किए दर्शन, मंदिर को बताया भारत के शाश्वत मूल्यों का जीवंत उदाहरण
Amazon की नौकरी छोड़ी, IITian ने ज्वेलरी बिजनेस से बनाई ₹1,300 करोड़ की कंपनी! पढ़ें स्टार्टअप से IPO तक का पूरा सफर
देशभर में भारी बारिश का कहर: 12 लोगों की मौत, हाई अलर्ट जारी!