जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उत्तर पश्चिम रेलवे पर 2 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत रेल कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने के लिए मंगलवार को रेलवे सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय प्रांगण में मंगलवार को रेल कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. इस नाटक द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक रहने तथा भ्रष्टाचार होते देख चुप्पी तोड़कर उसकी शिकायत सतर्कता विभाग से करने का संदेश दिया गया.
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके प्रोत्साहन हेतु 18 हजार रुपए का सामूहिक पुरस्कार देने की घोषणा की.
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के समय वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी (एस एंड एम) मनोज कुमार सहित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव






