– पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कीं, झंडे भी हटाए
नई दिल्ली, 30 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने हॉटलाइन पर बातचीत की है. भारत ने एलओसी पर बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर पाकिस्तान को चेतावनी दी है. पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार की जा रही गोलीबारी का भारत ने प्रभावी जवाब दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ‘बिना उकसावे’ के गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं. भारतीय सेना ने 26-27 अप्रैल की रात नियंत्रण रेखा पर तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के विपरीत क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया. इसके बाद 27-28 अप्रैल की रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया.
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की फौज 22 अप्रैल के बाद रात के वक्त गोलीबारी कर भारतीय सेना को उकसाने की कार्रवाई कर रही है. भारतीय अधिकारियों के अनुसार 29-30 अप्रैल की रात पाकिस्तान सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित तरीके से जवाब दिया. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान सेना की रात के समय की गई गोलीबारी का मकसद सीमा पर तनाव बढ़ाने के साथ ही भारतीय चौकियों को निशाना बनाना है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने मंगलवार रात को हॉटलाइन पर बातचीत करके अकारण गोलीबारी पर चर्चा की. भारत ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी. पहलगाम हमले के 8 दिन बाद बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी हैं. पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए हैं. कठुआ के पर्गवाल इलाके में ये पोस्ट खाली की गई हैं.————–
/ सुनीत निगम
You may also like
UP Teachers Salary : UP के बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खुशखबरी! सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी 〥
केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना पर फैसले का बीजेडी नेता भृगु बक्शीपात्रा ने किया स्वागत
भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद किया हवाई मार्ग, 23 मई तक लागू रहेगा प्रतिबंध
मना करने पर भी गंदी हरकते करता था देवर, तंग आकर भाभी ने किया ऐसा कांड की पुलिस वालों की फटी रह गयी आँखें 〥
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र की प्रमुख घोषणाएं