नवादा, 16 मई . बिहार में नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड अंतर्गत पाण्डेयगंगौट गांव निवासी व भारतीय सेना के जवान मनीष कुमार के कारगिल में ड्यूटी के दौरान शहीद हो जाने की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. शहीद जवान के सम्मान में हर किसी की आंखे नम है. शहीद जवान के गांव में घटना के तीसरे दिन भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस बीच शोकाकुल स्वजनों से मिलने एवं शोक सांत्वना देने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार नवादा के सांसद विवेक ठाकुर, गोविंदपुर के पूर्व विधायक कौशल यादव ने शहीद मनीष के परिवार से मिल घटना पर काफी दुःख जताया .
बलिदानी मनीष के पिता समेत अन्य स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मनीष की शहादत पर हर किसी को गर्व है. वे भारत माता का असली सपूत था,जिसकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि शहीद मनीष ने देश की सेवा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया. वीर सपूत के शहीद होने से पूरा जिला मर्माहत है. वहीं उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर शहीद मनीष की याद में हर सम्भव कार्य करने की बात कही. मौके पर पूर्व जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन,प्रमुख प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष संजय यादव,मुखिया दीपक कुमार,अवधेश महतो,मुकेश सिंह,मुनिलाल यादव,सुबोध सिंह,मुकेश चंद्रवंशी,रंजीत मालाकार आदि मौजूद थे.
दूसरी ओर कौआकोल बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार एवं सीओ मनीष कुमार ने भी शहीद मनीष के स्वजनों से मिलकर घटना पर दुःख जताया एवं उनके स्तर से होने वाली हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मनीष की शहादत से दुःख तो बहुत है. लेकिन यह देश के लिए गर्व की बात है कि उन्होंने देश की सेवा और हम सबों की रक्षा में अपने प्राण त्याग दिए.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
अब ये गाड़ी न रुक रई…नीरज आर्या के एलबम ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर बटोरे लाखों दिल
नवजात शिशुओं को बागपत जिला अस्पताल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान
मोदी और योगी के नेतृत्व में पूर्वांचल का हर संभव विकास होगा : ए.के. शर्मा
भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मरों पर बढ़ा लोड, एसडीओ ने की सतर्क रहने की अपील