कुआलालंपुर (मलेशिया), 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि भारत व्यापार और निवेश में मलेशिया का अहम साझेदार है. मलेशिया संबंधों को मजबूत करने, शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र की दिशा में सहयोग को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. मलेशिया का भारत के साथ प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग भी है.
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने यह बात एक्स पोस्ट पर कही. उन्होंने लिखा, कल रात मुझे अपने समकक्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोन आया. हमने मलेशिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक रणनीतिक और व्यापक स्तर पर मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की.
भारत, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में मलेशिया का एक महत्वपूर्ण साझेदार बना हुआ है. साथ ही प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग भी है.
अनवर इब्राहिम ने लिखा, हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर भी चर्चा की. उन्होंने (नरेन्द्र मोदी) बताया कि चूंकि उस समय भारत में दीपावली समारोह चल रहा होगा, इसलिए वे ऑनलाइन भाग लेंगे. मैं इस निर्णय का सम्मान करता हूं और उन्हें व भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं. मलेशिया, भारत से संबंधों को मजबूत करने और एक अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र की दिशा में आसियान-भारत सहयोग को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
दीपिका की बेटी दुआ पादुकोण सिंह का घरेलू नाम पता है? मौसी अनीशा ने जाने-अनजाने कर दिया मजेदार खुलासा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे खटीमा।जनता से की मुलाकात
लोजपा ने देवेश कुमार सिंह एडवोकेट को बनाया स्नातक विधान परिषद सदस्य का प्रत्याशी : गणेशदत्त गिरि
सऊदी अरब ने कफ़ाला सिस्टम को ख़त्म करने का किया एलान, भारतीयों पर इसका क्या असर होगा
पीएम मेोदी के 24 अक्टूबर वाले दौरे की इनसाइड स्टोरी, वो 5 सीटें जिसके लिए चुनी गई समस्तीपुर की धरती