बैंगलोर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार से कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13 व 14 अगस्त को कारवार, गोवा, मुंबई और नई दिल्ली समेत कई स्थानों पर छापा मारा। यह छापेमारी विधायक के खिलाफ लौह अयस्क के कथित अवैध निर्यात से संबंधित एक मामले में धन शोधन जांच के तहत की गई।
ईडी ने शुक्रवार काे जारी एक बयान में कहा कि छापे में 1.68 करोड़ नकद और 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण, बैंक खातों से 14.13 करोड़ की राशि जब्त की है। इसके अलावा कई दस्तावेज, ईमेल और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए।
यह मामला कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा 2010 में की गई जांच से उत्पन्न हुआ, जिसमें बेल्लारी से बेलेकेरी बंदरगाह तक लगभग आठ लाख टन अवैध रूप से परिवहन किये गए लौह अयस्क का पता चला।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले साल इस मामले में विधायक की सात साल की जेल की की सजा को निलंबित करने का आदेश दिया था। एक विशेष अदालत ने पहले भी सेल और अन्य को बेलेकेरी बंदरगाह से लौह अयस्क के अवैध निर्यात से संबंधित कई मामलों में दोषी पाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
मेरठ: बेटी के बर्थ डे पर बजाया DJ, पड़ोसी हुआ आग बबूला… पीट-पीटकर की मासूम के पिता की हत्या
17 August 2025 Rashifal: इस राशि के जातक करेंगे नए कारोबार की शुरुआत, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन
मनीष सिसोदिया के कथित वीडियो को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दी
अटल पुण्यतिथि पर विधायक सुधीर शर्मा का सेवा संकल्प, 61 जरूरतमंदों को दी आर्थिक मदद
युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले पांच बदमाशों को धर—दबोचा