लंदन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब लंकाशायर ने स्टीवन क्रॉफ्ट को अपना नया मुख्य कोच (हेड कोच) नियुक्त करने की घोषणा की है. क्रॉफ्ट पिछले कुछ महीनों से अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे थे और उनके सफल कार्यकाल के बाद अब उन्हें स्थायी रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
क्रॉफ्ट ने मई में डेल बेंकेनस्टीन के पद छोड़ने के बाद कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. सीज़न के पहले आधे हिस्से में लंकाशायर एक भी काउंटी चैम्पियनशिप मैच नहीं जीत पाया था, लेकिन टीम ने शानदार वापसी करते हुए डिवीजन-2 में पांचवां स्थान हासिल किया और साथ ही टी20 ब्लास्ट फाइनल्स डे तक का सफर तय किया.
स्टीवन क्रॉफ्ट ने क्लब के हवाले से कहा, “इस महान क्लब का मुख्य कोच नियुक्त होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. लैंकाशायर मेरे जीवन का बड़ा हिस्सा रहा है — एक खिलाड़ी के रूप में अकादमी से जुड़ने से लेकर टीम की Captain ी करने तक और अब मैदान के बाहर यह नई भूमिका निभाने तक.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे गर्व है कि टीम ने पिछले सीज़न के दूसरे भाग में जिस तरह से प्रतिक्रिया दी. हमारे पास एक प्रतिभाशाली और जुनूनी दल है जो ‘रेड रोज़’ का गर्व से प्रतिनिधित्व करता है. अब मेरा लक्ष्य है कि उस प्रगति को आगे बढ़ाते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निखारूं और क्लब को फिर से सफलता दिलाऊं.”
क्रॉफ्ट, जो 41 वर्ष के हैं, 2011 में लंकाशायर की काउंटी चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 2023 में संन्यास लिया था, और क्लब के लिए 600 से अधिक मैच खेले थे.
लंकाशायर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट परफॉर्मेंस मार्क चिल्टन ने कहा, “हमें खुशी है कि स्टीवन ने स्थायी रूप से यह भूमिका स्वीकार की है. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में जिम्मेदारी संभालते हुए शानदार नेतृत्व क्षमता दिखाई. उनका जुनून, क्रिकेट ज्ञान और खिलाड़ियों से जुड़ने की क्षमता उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाती है.”
चिल्टन ने यह भी बताया कि क्रॉफ्ट अब पहली टीम की रोज़ाना कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. उन्हें सहायक कोच विल पोर्टरफील्ड का सहयोग मिलेगा, जबकि कोचिंग विभाग में और भी नियुक्तियाँ जल्द की जाएंगी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

मालती चाहर पैसों और फॉलोअर्स के मामले में फरहाना से कहीं आगे, पर फिल्मों के नाम पर पिछड़ गईं क्रिकेटर की बहन

अमेरिका में जसनप्रीत के ट्रक हादसे का खालिस्तानी कनेक्शन, पन्नू का नेटवर्क कैसे भारतीय युवाओं को बना रहा निशाना, खुलासा

'हम पुलिस हैं..तुम्हारे पास गांजा है', फर्जी पुलिसवालों ने कैसे की दरिंदगी, महिला ने खुद सुनाई आपबीती

Diwali 2025: इस साल दिवाली में सोना-चांदी ही नहीं ETF में भी खूब हुआ निवेश, इस म्यूचुअल फंड का रहा दबदबा

जल गंगा संवर्धन अभियान रंग लाया, देपालपुर की ऐतिहासिक सूरजकु़ंड बावड़ी हुई पुनर्जीवित





