समरकंद (उज़्बेकिस्तान), 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व चैम्पियन डी. गुकेश को मात्र 14 वर्षीय तुर्की ग्रैंडमास्टर यागिज़ खान एर्दोगमुस ने दूसरे दौर में ड्रॉ पर रोक दिया।
वहीं, महिला वर्ग की मौजूदा चैंपियन आर. वैशाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉलैंड की एलाइन रोएबर्स को पराजित कर संयुक्त बढ़त हासिल की।
ओपन सेक्शन में गुकेश जीत की स्थिति में होने के बावजूद समय की कमी से जूझते हुए एर्दोगमुस से अंक बांटने पर मजबूर हुए। दूसरी ओर, शीर्ष वरीय आर. प्रज्ञानानंद ने शानदार वापसी करते हुए अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की। उन्होंने रूस पर प्रतिबंध के कारण फिडे ध्वज तले खेल रहे इवान ज़ेनल्यांस्की को पराजित किया।
8,55,000 अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के ओपन वर्ग में फ्रांस के अलीरेज़ा फिरौजा, ईरान के परहम मागसूदलू और स्लोवेनिया के एंटोन डेमचेंको दो-दो अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
महिला वर्ग में वैशाली लगातार दूसरी जीत के साथ दो अंकों पर पहुंच गई हैं और अब वह ऑस्ट्रिया की ओल्गा बेदेलका के साथ संयुक्त शीर्ष पर हैं। वैशाली की रेटिंग और वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि वह जल्द ही अकेली बढ़त बना सकती हैं।
यह फिडे ग्रां प्री स्विस का चौथा संस्करण है। ओपन और महिला दोनों वर्गों में शीर्ष दो खिलाड़ी 2026 के फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगे, जो अगली विश्व चैम्पियनशिप के दावेदार तय करेगा।
6,25,000 अमेरिकी डॉलर इनामी ओपन वर्ग (प्रथम स्थान के लिए 90,000 डॉलर) में कुल 116 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें भारतीय तिकड़ी — जीएम प्रज्ञानानंद, अर्जुन एरिगैसी और गुकेश — शीर्ष पर वरीयता प्राप्त हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
क्या हुआ रोहित शर्मा को? अस्पताल का वायरल वीडियो बता रहा है ये सच
लुधियाना : पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का दावा, बाढ़ में आई मिट्टी किसानों के लिए हो सकती है फायदेमंद
Rajasthan: RUHS को RIMS बनाने के फैसले पर भड़के पूर्व सीएम गहलोत, कहा भाजपा सरकार को बनाना चाहिए नया संस्थान
आतंकी साजिश का भंडाफोड़: एनआईए ने 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 21 ठिकानों पर की छापेमारी
एशिया कप से पहले काॅन्फ्रेंस में देखने को मिली तकरार, भारत-पाक कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ, देखें वीडियो