इस्तांबुल (तुर्किये), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . तुर्किये के शहर इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वार्ता का तीसरा दिन (Monday) बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गया. पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी मांगों पर अड़े रहने और तालिबान वार्ताकारों के काबुल के नक्शेकदम पर चलने के कारण वार्ता नया सत्र एक तरह से स्थगित हो गया. दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अड़े हुए हैं.
पाकिस्तान के अखबार द न्यूज ने उच्चस्तरीय सूत्रों के हवाले से इस वार्ता पर अपनी रिपोर्ट में आज सुब यह जानकारी दी. हालांकि दोनों सरकारों की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. न ही मध्यस्थ तुर्किये ने कोई टिप्पणी की है. रिपोर्ट के अनुसार, उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि काबुल प्रशासन ने इस्लामाबाद की आतंकवाद-रोधी प्रमुख शर्तों को मानने से इनकार कर दिया. यह सत्र असहमति से भरा रहा. पाकिस्तान अपने प्रस्तावों पर अड़ा रहा, जबकि अफगान तालिबान प्रतिनिधिमंडल काबुल के निर्देशों के सामने विवश रहा.
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि तालिबान प्रतिनिधिमंडल काबुल से निर्देश ले रहा है और वार्ता के दौरान अफगान प्रशासन से बार-बार परामर्श कर रहा है. काबुल से कोई उत्साहजनक प्रतिक्रिया न मिलने से गतिरोध और बढ़ गया है. दोनों पक्षों के बीच तीसरे दौर की वार्ता इसी महीने सीमा पर हुई हालिया झड़पों और दोनों पक्षों के बीच हुई झड़पों के बाद शुरू हुई.
इस्लामाबाद ने अपने सैद्धांतिक रुख को दोहराते हुए तालिबान शासन से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को संरक्षण देना बंद करने का आग्रह किया है. कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में युद्धविराम पर सहमति के बाद दोनों देशों ने दो दौर की बातचीत की है. इसका अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. इस्लामाबाद ने तालिबान शासन पर Indian प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का भी आरोप जड़ा है.
पाकिस्तान ने दूसरे पक्ष के समक्ष अपनी अंतिम स्थिति प्रस्तुत कर दी है. पाकिस्तान ने कहा कि आतंकवादियों के प्रति किसी भी प्रकार की सहिष्णुता या पनाह स्वीकार्य नहीं होगी. सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि प्रगति इस बात पर निर्भर करेगी कि तालिबान गंभीरता से इसमें शामिल होता है या नहीं और अपनी वर्तमान हठधर्मिता छोड़ता है या नहीं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

चलते-फिरते 'मौत का ताबूत' क्यों बन रहीं स्लीपर बसें? सामने आया बड़ा कारण, जानकर रह जाएंगे दंग

बांग्लादेश: डेंगू से चार मौत, 2025 में मृतकों की संख्या 270 पार

मंथली एक्सपायरी स्पेशल : 30 मिनट में 350% प्रॉफिट, बस ट्रेंड के साथ रहना और निफ्टी के इस सपोर्ट लेवल पर विश्वास रखना शर्त थी

AUS vs IND T20I: Josh Hazlewood रचेंगे इतिहास, एक साथ तोड़ सकते हैं Mitchell Starc और Pat Cummins का बड़ा रिकॉर्ड

ओवैसी ने जदयू-राजद पर साधा निशाना, बोले-बिहार की जनता को जंगलराज से छुटकारा दिलाना है




