बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाने के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी की अगली किस्त ‘बागी 4’ में नज़र आने वाले हैं। खास बात यह है कि इस बार उनके साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगी मिस यूनिवर्स 2021 और अभिनेत्री हरनाज संधू। यह पहला मौका होगा जब टाइगर और हरनाज बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे, और दोनों की फ्रेश पेयरिंग को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिल्म के रिलीज़ से पहले ही दर्शकों का जोश देखने लायक है। ‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकट खिड़कियों पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इसे इस साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर्स में से एक माना जा रहा है।
दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘मरजाना’ रिलीज़ किया है। इस रोमांटिक और सोलफुल ट्रैक को मशहूर गायक बी प्राक और सिद्धांत मिश्रा ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसके खूबसूरत बोल गीतकार समीर अंजान ने लिखे हैं दिग्गज गाने के वीडियो में टाइगर और हरनाज की केमिस्ट्री ने फैन्स का दिल जीत लिया है।
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें एक और बड़ा नाम जुड़ा है, संजय दत्त, वह इस फिल्म में एक बेहद खतरनाक और शक्तिशाली विलेन के रूप में दिखाई देंगे। उनका लुक और किरदार दोनों ही दर्शकों को चौंकाने वाले हैं। इसके अलावा सोनम बाजवा भी ‘बागी 4’ का अहम हिस्सा हैं और अपनी ग्लैमरस मौजूदगी से फिल्म में ताजगी लेकर आएंगी। निर्देशन की कमान ए. हर्ष ने संभाली है, जो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ‘बजरंगी’ और ‘वेधा’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हर्ष का डायरेक्शन स्टाइल रियलिज़्म और हाई-ऑक्टेन एक्शन का मिश्रण है और यही वजह है कि ‘बागी 4’ से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। इस पूरी फ्रेंचाइज़ी की तरह ही ‘बागी 4’ का निर्माण मशहूर निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने किया है, जिन्होंने हमेशा से ही बड़े स्केल और कमर्शियल मसाला फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, सूरज कहाँ निकलता है?
Jaipur: दो स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू
ट्रंप के साथ मीटिंग में भारतीय मूल के पांच टेक लीडर, बैठक में नहीं दिखे एलन मस्क
पिकअप वाहन से 9 मवेशी बरामद, 4 पशु तस्कर गिरफ्तार
Apple 2025 : लॉन्च से एक साल पहले iPhone 17 Pro की धूम, जानिए क्या कुछ होगा खास