चुराचांदपुर (मणिपुर), 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . सुरक्षा बलों ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बरामद की गई सामग्री में एक 7.62 मिमी एसएलआर राइफल, एक एके-56 राइफल, एक एम4ए1 एमके II राइफल (यूबीजीएल सहित), चार एसएलआर मैगजीन, तीन एके-56 मैगजीन, दो एम4ए1 मैगजीन, एक देशी एके मैगजीन, 99 एसएलआर राउंड, 151 एके-56 राउंड, एक लेथोड और आठ लेथोड ग्रेनेड शामिल हैं.
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था. यह बरामदगी क्षेत्र में अवैध हथियारों की आवाजाही और आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है. हथियारों के स्रोत का पता लगाने और इस जखीरे से जुड़े लोगों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

सिर्फ़ फेफड़े नहीं, बल्कि इन अंगों को भी नुकसान पहुंचाता है प्रदूषण

गुजरात हाईकोर्ट से आसाराम को बड़ी राहत, 6 महीने की अंतरिम जमानत मंजूर

पाकिस्तान में 27वें संविधान संशोधन की इतनी चर्चा क्यों, क्या राष्ट्रपति से भी ऊपर हो जाएंगे मुल्ला मुनीर, समझें

Bank Loan Guarantor: अगर आप गारंटर बनने के बाद फंस चुके हैं, तो इस खबर में जानिए बाहर निकलने का रास्ता।

क्या अफगानिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ेगा पाकिस्तान? रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी युद्ध की चेतावनी




