भागलपुर, 25 अप्रैल . तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 48वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे. राज्यपाल के भागलपुर पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद भागलपुरी अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह में 2021-22-23 और 24 के छात्रों को पदक और उपाधि देकर सम्मानित किया. इस दीक्षांत समारोह में चार सत्रों के 182 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और स्मृति पदक से सम्मानित किया गया. कुलाधिपति के द्वारा इन सभी छात्रों सहित पीएचडी डिग्री धारकों को शपथ भी दिलाई गई. साथ ही 5117 छात्र-छात्राओं को डिग्री और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए. इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सबसे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को डिग्री और सर्टिफिकेट देने का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
उन्होंने बताया कि पीजी सामान्य कोर्स में 116 लोगों को, पीजी वोकेशनल और प्रोफेशनल कोर्स में 12, फैकल्टी टॉपर में 19, स्मृति पदक पीजी में 26, बेस्ट ग्रेजुएट में 3, स्मृति पदक स्नातक में 6 लोगों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. वहीं इस दीक्षांत समारोह को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनियर सदस्य राजेश कुमार तिवारी ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए आज के इस दीक्षांत समारोह को सादे तरीके से मनाना चाहिए. उन्होंने कुलपति से भी आग्रह किया था कि आयोजन को सादगी से किया जाए. क्योंकि अभी पूरे देश के लिए यह दुख की घड़ी है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
ये बॉलीवुड सितारे चोरी से शादी करने के बाद अवैध संबंध बनाते पकड़े गए, यहां तक कि इनमें से कुछ के घरों में चोरी भी की गई
Dust Storms and Light Showers Expected in Jaipur and Surrounding Divisions on Saturday
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर हुआ प्रमाणित
स्कूल वैन में सवार सात बच्चो समेत नौ घायल
बोक्सा बच्चों के सपनों को मिलेगी उड़ान, जिलाधिकारी ने किया मार्गदर्शन