Prayagraj, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी सिख समाज के श्रद्धा और आस्था की ऐतिहासिक यात्रा गुरू गोविंद सिंह महाराज एवं माता साहिब कौर महाराज की जोड़ा यात्रा का Prayagraj महानगर में 29 अक्टूबर की शाम भव्य स्वागत करेगी. इसकी तैयारी की गई है. यह जानकारी भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दी.
उन्होंने बताया कि सिख समाज के श्रद्धा और आस्था की ऐतिहासिक यात्रा गुरु गोविंद सिंह महाराज एवं माता साहिब कौर महाराज की जोड़ा यात्रा का Prayagraj आगमन 29 अक्टूबर शाम 4 बजे होगा.
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने बताया कि मनाैरी स्थित गुरुद्वारा पर विशाल यात्रा का अभिनंदन करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अगुवाई में यात्रा मुंडेरा धूमनगंज, सुलेमसराय, चौफटका हाईकोर्ट, फ्लाइ ओवर, एकलव्य चौराहा, स्वामी विवेकानंद चौराहा, सरदार पटेल मार्ग, सुभाष चौराहा, कैथेड्रिल चर्च चौराहा, नगर निगम नवाब युसूफ मार्ग डीएसए रेलवे स्टेशन से गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा खुल्दाबाद पहुंचकर यात्रा विश्राम करेगी.
उन्होंने आगे बताया कि Indian जनता पार्टी Prayagraj महानगर की ओर से सुभाष चौराहे पर विशाल यात्रा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन बृहद रूप में किया जाएगा. यात्रा के स्वागत में सांसद, विधायक एवं पार्षद गण सहित Indian जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. श्रद्धा एवं आस्था की जोड़ा यात्रा 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे लीडर रोड जॉनसेनगंज निरंजन हनुमान मंदिर बैरहाना चुंगी लाल बहादुर शास्त्री पुल होते हुए वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

कैनबरा में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड? आखिरी बार जब खेले थे तो कंगारुओं के पसीने छूट गए थे

फांसी के इंतजार में काटी 12 साल की जेल, बरी होने पर मांगा मुआवजा

राफेल से टक्कर लेने वाला चीनी J-10C लड़ाकू विमान खरीदेगा ये मुस्लिम देश! समझौते के बाद भी तुर्की को देगा धोखा? टेंशन में खलीफा

बोल्डनेसˈ की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक﹒

रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया JE 2025 के लिए अधिसूचना, 2570 पदों पर आवेदन करें





