गुवाहाटी, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के जोराबाट और बर्निहाट के 15 माइल से वशिष्ठ थाना और जोराबाट पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वशिष्ठ पुलिस ने आज बताया है कि गिरफ्तार चोरों की पहचान निर्मल डेका और फकरुल इस्लाम के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया है कि पहले चरण में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए 12 माइल से निर्मल डेका नामक चोर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार निर्मल डेका से हुई पूछताछ के आधार पर 15 माइल इलाके में स्थित एफबी मोबाइल स्टोर के मालिक फकरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि फकरुल इस्लाम विभिन्न इलाकों के चोरों से चोरी की सामग्री खरीद कर लंबे समय से अपना व्यवसाय चला रहा था।
मोबाइल की दुकान से विभिन्न ब्रांडों के चोरी के मोबाइल हैंडसेट के साथ ही एक लैपटाप भी बरामद किया गया। विभिन्न स्थानों से निर्मल डेका द्वारा चोरी किये गये जब्त सामानों की बिक्री फकरुल अपने मोबाइल स्टोर के जरिए करता था। घटना के संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों से सघन पूछताछ जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
गोलीबारी कांड के दो अभियुक्त 24 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई जारी
छत्तीसगढ़ की दिव्या रंगारी राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर में शामिल
'जय जौहार' योजना के तहत तीन लाख से अधिक आदिवासियों को मासिक पेंशन : ममता बनर्जी
दूध वाली चाय बंद करने से क्या होगा? 30 दिनों में ये शॉकिंग बदलाव जानिए
SSC GD PET Admit Card 2025 out: एसएससी जीडी पीईटी एडमिट कार्ड जारी, 3.94 लाख कैंडिडेंट्स देंगे फिजिकल टेस्ट