अगली ख़बर
Newszop

Thamma Box Office Day 10: थमने का नाम नहीं ले रही 'थामा', आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ने 10वें दिन भी की शानदार कमाई

Send Push

मुंबई, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran). आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ Box Office पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के दसवें दिन भी फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊंचाई पर बना हुआ है. वहीं, हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ इसका टक्कर का मुकाबला जारी है.

10वें दिन भी कमाई जारी

करीब 135 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘थामा’ को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी. अब गुरुवार (10वें दिन) की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट बताती है कि फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही, ‘थामा’ का कुल Indian Box Office कलेक्शन 108.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

डे वाइज ‘थामा’ का कलेक्शन रिपोर्ट
  • डे 1: ₹24 करोड़

  • डे 2: ₹18.6 करोड़

  • डे 3: ₹13 करोड़

  • डे 4: ₹10 करोड़

  • डे 5: ₹13.1 करोड़

  • डे 6: ₹12.6 करोड़

  • डे 7: ₹4.3 करोड़

  • डे 8: ₹5.75 करोड़

  • डे 9: ₹3.65 करोड़

  • डे 10: ₹3.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
    image कुल कलेक्शन: ₹108.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

दर्शकों को पसंद आ रही है ‘थामा’ की यूनिक थीम

‘थामा’ की कहानी में हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलता है. आयुष्मान और रश्मिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की मजबूत स्क्रिप्ट, ह्यूमर और म्यूजिक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहे हैं.

अगर इसी रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ती रही, तो आने वाले दिनों में ‘थामा’ 125 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें