जम्मू, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और इस क्षेत्र में परिचालन तैयारियों और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.
उन्होंने सैनिकों से भी बातचीत की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनकी व्यावसायिकता, धैर्य और दृढ़ प्रतिबद्धता की सराहना की.
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा कि जीओसी व्हाइट नाइट कोर ने जीओसी ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन के साथ मिलकर कृष्णा घाटी (पुंछ) और नौशेरा (राजौरी) क्षेत्रों में अग्रिम चौकियों का दौरा किया ताकि परिचालन तैयारियों की समीक्षा की जा सके और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा गतिशीलता का आकलन किया जा सके.
जीओसी ने सभी जवानों व अधिकारियों को राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा में सर्वाेच्च परिचालन दक्षता और दृढ़ आक्रामक रुख बनाए रखने के लिए प्रेरित किया.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
79,000 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद को मंजूरी...आर्मी, नेवी, एयर फोर्स में किसे क्या मिलेगा?
एमपी में बीजेपी की नई टीम, सिंधिया के 'खास' प्रभुराम बने उपाध्यक्ष, गौरव रणदिवे और लता वानखेड़े होंगी महामंत्री, देखें पूरी लिस्ट
जमाल सिद्दीकी की मांग, एमएलसी वोटर लिस्ट में कामिल-फाजिल डिग्री धारकों को शामिल करने पर लगे रोक –
20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन पर विशेष ध्यान दे रही अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां
Smriti Mandhana ने तूफानी शतक से बनाए 3 अनोखे World Record, इन लिस्ट में बन गई नंबर 1