अलीगढ़, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . आतंकवादी और बम होने की जानकारी मिलने पर Uttar Pradesh के जनपद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर sunday सुबह विक्रमशिला ट्रेन को रोकी गई. सूचना पाकर आरपीएफ-जीआरपी ने ट्रेन की सघन तलाशी ली. ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके 42 मिनट के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया.
आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम काे सुबह 5:20 बजे भागलपुर से आनंद विहार जा रही नॉनस्टॉप (12367) विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकवादी और बम होने की सूचना मिली. इसके बाद ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर सुबह 5:58 बजे रोका गया.
सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर, डॉग स्क्वायड व बमनिरोधक दस्ते की मदद से संयुक्त सघन चेकिंग की. इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, विस्फोटक आदि सामान नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. कई ट्रेनों की जांच की गई. दो दिनों पहले भी एक ट्रेन में बम की अफवाह ने परेशान किया था.
—————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

घाटाल में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

मुरैना : ट्रैक्टर चालक ने थार गाड़ी में टक्कर मारी, विरोध करने पर आधा दर्जन आरोपियों ने चार लोगों को किया घायल

बेटियों की जीत में रोहित शर्मा ने जी लिया 2027 वाला सपना, स्टैंड्स में खड़े-खड़े आंखों से बहने लगे आंसू

थम्मा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, 140 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ता

मैं नि:शब्द हूं... टीम इंडिया के 'कबीर खान' अमोल मजूमदार, चैंपियन बनाने के बाद यूं जाहिर की खुशी





