पश्चिम मिदनापुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) — कालीपुजा से पहले बेल्दा थाने की पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए. शुक्रवार रात को पश्चिम मिदनापुर जिले के बेल्दा के सुभाषपल्ली इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक दुकान और गोदाम में छापा मारा.
इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे रखने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही, बरामद किए गए सभी पटाखों को जब्त कर लिया गया.
बेल्दा थाने के अधिकारी गोबर्धन साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले दीघा-मिदनापुर रूट पर एक निजी बस की तलाशी में भी बड़ी मात्रा में पटाखे और उनके निर्माण का सामान बरामद किया गया था. उस कार्रवाई में बस से कई क्विंटल पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई थी, जो दीघा से मिदनापुर की ओर जा रही थी.
इस बार की कार्रवाई में भी पुलिस की तत्परता के कारण सुभाषपल्ली इलाके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटरों की मौत पर छलका इरफान पठान का दर्द, पाकिस्तान को शर्म आनी चाहिए
IND vs AUS: सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट ओर रोहित के बीच होगी जंग
Dhanteras 2025 : 24 कैरेट सोने की मिठाई, कीमत 1,11,000 किलो ,जयपुर की इस दुकान पर आखिर ऐसा क्या है खास?
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी?` हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच
गुलशन देवैया ने शाहरुख खान के मन्नत में जाने का अनुभव साझा किया