लंदन, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । लिवरपूल के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने एक नया इतिहास रच दिया है। वह प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) के मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड को तीसरी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
सलाह ने इससे पहले 2018 और 2022 में यह खिताब अपने नाम किया था। इस बार वह छह खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में शीर्ष पर रहे, जिसमें उनके लिवरपूल साथी एलेक्सिस मैक एलिस्टर, मैनचेस्टर यूनाइटेड के ब्रूनो फर्नांडेज़, न्यूकैसल के स्ट्राइकर अलेक्जेंडर इसाक, चेल्सी के कोल पामर और आर्सेनल के डेक्लन राइस शामिल थे।
33 वर्षीय सलाह को यह सम्मान लिवरपूल की पिछले सीज़न की प्रीमियर लीग खिताबी जीत में उनके अहम योगदान के लिए मिला। उन्होंने 2024-25 सीज़न में 29 गोल दागे और 18 असिस्ट दिए, जिससे वे लीग के टॉप स्कोरर बने।
सलाह को इस सीज़न में प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीज़न और फुटबॉल राइटर्स’ एसोसिएशन फुटबॉलर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला।
इसके अलावा, एस्टन विला के मिडफील्डर मॉर्गन रोजर्स को यंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया, जबकि इंग्लैंड के पूर्व मैनेजर गैरेथ साउथगेट को 2025 पीएफए मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
महाराष्ट्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 5 दिनों में 21 मौतें
सुंदरता ही नहीं सेहत में भी चार चांद लगाती है बिंदीˈ जानिए बिंदी लगाने के 6 बड़े फायदे
सावधान! WhatsApp पर स्क्रीन शेयर करना पड़ सकता है भारी, जानिए कैसे
Sleep Hygiene : हर जगह क्यों हो रही है 'स्लीप हाइजीन' की चर्चा, और आखिर इसका असली मतलब क्या है?
युवक को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकलाˈ प्रेगनेंट