बैरकपुर, 20 मई . बैरकपुर में वन नेशन, वन इलेक्शन और सही सिलेक्शन को लेकर एक प्रभावशाली जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की अगुवाई कर रहे हैं बैरकपुर के पूर्व भारतीय जनता पार्टी सांसद अर्जुन सिंह और भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह. दोनों नेताओं का उद्देश्य है देश की चुनाव प्रणाली को अधिक पारदर्शी, व्यवहारिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप बनाना.
नेताओं का कहना है कि यदि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएं, तो इससे समय, धन और संसाधनों की भारी बचत संभव है. बार-बार लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता से जो विकास कार्य प्रभावित होते हैं, वे रुकावटें समाप्त होंगी और प्रशासनिक व्यवस्था का अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग हो सकेगा.
इस अभियान का दूसरा अहम पहलू है सही सिलेक्शन. इसके तहत आम नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और ऐसे जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें जो ईमानदार, योग्य और समाज सेवा के प्रति समर्पित हों.
पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती जनता की जागरूकता से तय होती है. अगर मतदाता सही प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, तभी देश का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बनेगा. वहीं विधायक पवन सिंह ने भी मतदाताओं से अपील की कि वे जागरूक बनें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएं.
यह जनजागरूकता अभियान नगर-नगर, वार्ड-वार्ड चलाया जा रहा है. चौपालों, जनसंवाद कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है. आम जनता में इस अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग इसमें सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं.
—————
/ अनिता राय
You may also like
चेन्नई ने बनाए 187 रन, म्हात्रे और ब्रेविस ने दिलाई वापसी लेकिन युद्धवीर-आकाश की जोड़ी ने बिगाड़ी पारी
वीज़ा रुझानों में बदलाव: तुर्की-अज़रबैजान की लोकप्रियता में कमी, थाईलैंड-वियतनाम भारतीयों की नई पसंद
कोरोना की हो रही है वापसी, जानें क्या कहना है सरकार का ...
दुनिया की खबरें: ब्रिटेन ने वेस्ट बैंक हिंसा के कारण इजराइल पर प्रतिबंध लगाए और पाकिस्तान में हजारों लोगों का प्रदर्शन
Petrol Pump Facilities – पेट्रोल पंप मिलती हैं ये सुविधाएं बिल्कुल फ्री, जानिए इनके बारे में