अलीपुरद्वार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . अलीपुरद्वार के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ स्वल्पाकुमार रॉय ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी साइंटिस्ट ऑफ द वर्ल्ड की शीर्ष सूची में जगह बनाई है.
अलीपुरद्वार निवासी प्रोफेसर की ऐसी सफलता को शिक्षा जगत अकल्पनीय मान रहा है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल शोधकर्ताओं के काम के आधार पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची प्रकाशित करती है. इस साल 19 सितंबर को प्रकाशित सूची में अलीपुरद्वार जिले के घाघरा गांव निवासी तथा कलकत्ता विश्वविद्यालय और Indian इंजीनियरिंग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान शिवपुर के पूर्व छात्र डॉ स्वल्पा कुमार रॉय का नाम शामिल था. ‘साइंटिस्ट ऑफ द वर्ल्ड’ में इस साल की सूची में शीर्ष दो प्रतिशत शोधकर्ताओं में उनका नाम दूसरी बार शामिल किया गया है. उन्होंने ‘इमेज प्रोसेसिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ श्रेणी में यह स्थान हासिल किया है.शोधकर्ता वर्तमान में West Bengal के अलीपुरद्वार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन महाविद्यालय (एजीईएमसी) के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग में अध्यापन कर रहे है.
डॉ स्वल्पा कुमार रॉय ने कहा, इस सफलता के पीछे मेरी मां का योगदान है. मैं इसी तरह अपना काम करता रहूंगा. मैं लंबे समय से ‘पृथ्वी अवलोकन एवं सुदूर संवेदन’ की उन्नत तकनीकों पर शोध कर रहे है. अब तक उनके कुल 63 लेख प्रकाशित हो चुके है. उन्हें Indian राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के इंजीनियरिंग शिक्षक मेंटरिंग फेलोशिप कार्यक्रम के लिए लगातार दो बार नामांकित किए गए थे.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
अफगानिस्तान का अनोखा गांव: जहां लोग एक ही किडनी के साथ जीते हैं
छिंदवाड़ा के वॉश ऑन व्हील्स नवाचार ने रचा स्वच्छता का इतिहास
बैंक से 21 अरब का लोन लेने वाला शख्स बना फ्रॉड का मास्टरमाइंड
Nashik Lesbian Wedding: पुणे में गर्लफ्रेंड के साथ लेस्बियन मैरिज, फिर युवक से की गुपचुप शादी, बाथरूम में वीडियो कॉल का खुलासा हुआ और...
पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, हुसैन और नवाज की साझेदारी से बरकरार रखी फाइनल की उम्मीद