06 अक्टूबर 1860 को ब्रिटिश भारत के लिए Indian दंड संहिता (Indian Penal Code – IPC) पारित की गई थी. इसे लॉर्ड मैकाले की अध्यक्षता में गठित पहले विधि आयोग द्वारा तैयार किया गया था और यह 01 जनवरी 1862 से लागू हुई.
इस संहिता ने भारत में अपराधों की परिभाषा और उनके दंड निर्धारण की एक संगठित और समान व्यवस्था स्थापित की. इसका मुख्य उद्देश्य देश में कानून का शासन स्थापित करना और सभी नागरिकों के लिए समान न्याय सुनिश्चित करना था.
Indian दंड संहिता में चोरी, हत्या, धोखाधड़ी, दंगा, राजद्रोह जैसे अपराधों के लिए सजा और जुर्माने का विस्तृत प्रावधान किया गया है. यद्यपि इसे ब्रिटिश काल में बनाया गया था लेकिन यह आज भी Indian न्याय व्यवस्था की रीढ़ है. समय-समय पर इसमें संशोधन किए गए हैं ताकि यह बदलते सामाजिक और कानूनी परिदृश्यों के अनुरूप प्रासंगिक बना रहे.
महत्वपूर्ण घटना चक्र :1499 – फ्रांस के राजा लुईस ने मिलान पर कब्जा किया.1723 – बेंजामिन फ्रेंकलिन 17 साल की उम्र में फिलाडेल्फिया पहुंचे.1762 – ब्रिटिश सैनिकों ने फिलीपींस के मनीला पर कब्जा किया.1860 – ब्रिटिश काल में Indian दंड संहिता (आईपीसी) की आधारशिला रखी गई, जिसने अपराधों और उनकी सजाओं को परिभाषित किया. 1883 – मेघनाद साहा का जन्म, जो एक प्रसिद्ध खगोलशास्त्री थे और तारों की भौतिक और रासायनिक स्थिति की व्याख्या के लिए जाने जाते हैं. 1919 – तांबुलीस्की बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बने.1927 – दुनिया की पहली बोलती फीचर फिल्म, ‘द जैज सिंगर’ रिलीज हुई, जो मनोरंजन की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाई. 1935 – भारत में 32 साल के सबसे लंबे समय तक अंपायरिंग करने वाले जीवन डी घोष का बंगाल में जन्म हुआ.1957 – सोवियत संघ ने नोवाया ज़ेमल्या में परमाणु परीक्षण किया.1972 – मेक्सिको में ट्रेन पटरी से उतरने से 208 लोगों की मौत.1973 – योम किप्पुर पर मिस्र और सीरिया ने इसराइल पर हमला किया, जिससे एक बड़े युद्ध की शुरुआत हुई. 1980 – गुयाना ने संविधान को अंगीकार किया.1981 – काहिरा में सैनिक परेड के दौरान एक सैनिक समूह द्वारा मिस्र के President अनवर सादात की हत्या.1983 – Punjab में President शासन लगाया गया.1987 – फिजी एक गणराज्य घोषित हुआ.1994 – यूनेस्को ने वर्ष 1995 को संयुक्त राष्ट्र सहिष्णुता वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की.1995 – दो स्विस वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के सौर व्यवस्था के बाहर गृह की पहली बार पहचान की.1999 – संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन आस्ट्रेलिया की राजधानी वियना में प्रारम्भ.2000 – इस्रायली पुलिस द्वारा अलअक्सा मस्जिद में जबरन प्रवेश के बाद हिंसा शुरू. 2000 – यूगोस्लाविया में रक्तहीन जनक्रान्ति के बीच President मिलोसेविच देश छोड़कर भागे, विपक्षी नेता कोस्तुनिका ने स्वयं को President घोषित किया.2002 – नेपाल के नरेश ज्ञानेन्द्र वीर विक्रम शाह देव ने सत्ता नहीं संभालने की घोषणा की.2004 – इस्रायली सैन्य अभियान को रोकने का प्रस्ताव अमेरिका ने वीटो किया. अल्खानोव चेचेन्या के President बने.2006 – संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में शांति रक्षकों को बल प्रयोग का अधिकार दिया.2007 – परवेज मुशर्रफ एकतरफा+ जीत के साथ पाकिस्तान के President पद पर निर्वाचित घोषित हुए. 2007 – कोरू में एरियन-5 रॉकेट के सहारे आस्ट्रेलियाई-अमेरिकी टेलीविजन उपग्रह का परीक्षण किया गया.2007 – जेसन लुईस ने दुनिया का चक्कर लगाने का पहला मानव संचालित प्रयास पूरा किया. 2008 – वैश्विक मंदी के मद्देनजर Indian रिजर्व बैंक ने बैंकों के नक़द सुरक्षित अनुपात (सीआरआर) में आधा प्रतिशत की कटौती का फैसला किया.
जन्म :1679 – नेकसियर – मुग़ल वंश का 12वाँ बादशाह था.1879 – हुसैन अहमद मदनी – ख्यातिप्राप्त इस्लामी विद्वान और स्वतंत्रता सेनानी थे.1893 – मेघनाथ साहा – गणित व भौतिकी के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले Indian वैज्ञानिक.1922 – कृपालु महाराज – मथुरा के प्रसिद्ध संत, जिन्होंने विख्यात ‘प्रेम मंदिर’ का निर्माण करवाया था.1930 – भजन लाल – Haryana के कुशल राजनीतिज्ञ तथा तीन बार के Chief Minister थे.1944 – जीतनराम माँझी – जनता दल (यूनाइटेड) के राजनेता तथा Bihar के पूर्व Chief Minister हैं.1946 – विनोद खन्ना – प्रसिद्ध अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ.1946 – विनोद खन्ना, हिन्दी फ़िल्म अभिनेता.1963 – ग्रैंड ओल्ड मैन बाबा खड़क सिंह – Punjab के स्वतंत्रता सेनानी.
निधन : 1858 – नाना साहब – सन 1857 के Indian स्वतन्त्रता के प्रथम संग्राम के शिल्पकार थे.1974 – वी.के. कृष्ण मेनन – Indian राष्ट्रवादी, राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री.1979 – दत्तो वामन पोतदार- मराठी साहित्यकार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी1986 – गोकुलभाई भट्ट – Rajasthan के प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा समाज सेवक.2007 – लक्ष्मी मल्ल सिंघवी – जानेमाने Indian कवि, लेखक, भाषाविद, संविधान विशेषज्ञ और प्रसिद्ध न्यायविद.2007 – बाबासाहेब भोसले – राजनीतिज्ञ, Maharashtra के 9वें Chief Minister .2009 – प्यारेलाल खण्डेलवाल – राजनीतिज्ञ.2011 – लुइस प्रोतो बार्बोसा – Indian राजनीतिज्ञ थे, जिनका सम्बंध राजनीतिक दल ‘प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट (गोवा)’ से था.2012 – बी. सत्या नारायण रेड्डी – प्रसिद्ध Indian वकील, नेता एवं West Bengal के 19वें राज्यपाल.2014 – मारियन सेल्डस – अमेरिकी Actress .2021 – अरविंद त्रिवेदी – छोटे परदे के सुप्रसिद्ध कलाकार.
महत्वपूर्ण दिवस :वन्यजीव सप्ताह (2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर)
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग