देवास, 23 मई . मध्य प्रदेश के देवास जिले में सोनकच्छ के समीप गंधर्वपुरी स्थित पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में भगवान बाहुबली की मूर्ति पर जूते पहनकर बैठने और उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करने की घटना ने धार्मिक समुदायों में आक्रोश पैदा कर दिया है. आरोप है कि एक मुस्लिम किशोर ने भगवान बाहुबली की मूर्ति का अपमान कर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की, जिससे जैन और हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
सर्व हिंदू समाज की शिकायत पर शुक्रवार को सोनकच्छ थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी किशोर ने अपनी इंस्टाग्राम आइडी मतीन बोस 786 पर यह आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी. घटना के बाद से समाज में रोष व्याप्त है. धार्मिक संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस के अनुसार, गंधर्वपुरी क्षेत्र पुरातात्विक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. यहां की खुदाई में जैन तीर्थंकरों की कई प्राचीन मूर्तियां मिली थीं, जिन्हें पुरातत्व विभाग द्वारा बनाए गए संग्रहालय में रखा है. हालांकि, स्थानीय समाज का आरोप है कि विभाग द्वारा इस संग्रहालय की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लापरवाही के चलते कोई भी व्यक्ति संग्रहालय में बेरोकटोक प्रवेश कर सकता है. जैन समाज द्वारा बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद संग्रहालय और धरोहरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. समाज की मांग है कि प्राचीन मूर्तियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषी के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो.
तोमर
You may also like
मालव्य राजयोग में खिलेंगे प्यार के फूल इन राशियों की तय हो सकती है शादी, वीडियो राशिफल में जाने सम्पूर्ण प्रेम भविष्य
एक बूढ़े पहलवान को कुश्ती में हराने के लिए चालाक युवा योद्धा आया, जब उन दोनों के बीच दंगल शुरू हो गया तो उस युवा ने वृद्ध को अपमानित……
गधे और बाघ में घास को लेकर बहस हो रही थी, गधे ने खास को नीली बताया तो बाघ ने कहा घास हरी होती है, दोनों में इस बात को लेकर बहस हो गई तो वह राजा शेर के पास पहुंच गए, गधे ने राजा शेर से कहा…..
इस मंदिर में भक्त लिखते हैं भगवान को मन्नत पूरी करने के लिए अजीबोगरीब चिट्ठी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Aaj Ka Panchang 25 May: मासिक शिवरात्रि पर बन रहा शुभ योग, 2 मिनट के इस शानदार वीडियो में जानें पूजा का सही मुहूर्त और राहुकाल