देवरिया, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सनातन ही संघ है तथा संघ ही सनातन है. शून्य से शतक की यात्रा पूरा करने वाला विश्व का एकमात्र संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है. भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के क्रम में 101 वें वर्ष में भारत माता का चित्र प्रथम बार भारत के सिक्के पर अंकित हुआ है.
यह विचार गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश ने सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया खास में आयाेजित कार्यक्रम में व्यक्त किए. प्रांत प्रचारक ने कहा कि संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने जो बीज रोपित किया था, वह आज विशाल वट वृक्ष हो चुका है.
इसके पूर्व प्रान्त प्रचारक और वारीपुर हनुमान मंदिर पीठाधीश्वर गोपालदास महाराज, प्रान्त कार्यवाह विनय, विभाग संघचालक राजधारी, जिला संघ चालक प्रो. मकसूदन ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के दूसरे चरण के कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व आज देवरिया जिला द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया खास के प्रांगण में कुटुंब स्नेह मिलन कार्यक्रम दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोपालदास महाराज ने कहा कि आप सभी के पुण्य कर्म द्वारा ही एक दिन भारत हिन्दू राष्ट्र होगा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वह सभी कार्य कर रहा है .
कार्यक्रम में पूरे प्रांगण को दीपाें, रंगोलियों से सजाया गया था. अखिल Indian विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. संघ के सभी आनुषंगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, स्वदेशी जागरण मंच, भारत विकास परिषद, सेवा भारती, विद्या भारती, अधिवक्ता परिषद सहित सहयाेगी संगठनों ने अपनी अपनी झांकी के माध्यम से संघ के शताब्दी वर्ष का संदेश दे रहे थे. अखंड भारत का मानचित्र दीपाें के द्वारा सजा हुआ था. गीत और नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों ने अपना विषय रखा. राष्ट्र सेविका समिति की बहनों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने गीत संगीत का आनंद लिया. कार्यक्रम का संचालन संघ के जिला कार्यवाह कृष्ण प्रताप ने किया.
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक दीपक , जिला प्रचारक आकाश , नगर प्रचारक सौरभ ,जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह , एमएलसी रतन पाल सिंह , विधायक भाटपार रानी सभाकुंवर , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका , पूर्व विधायक प्रो. सत्य प्रकाश मणि , नगर संघ चालक नमो नारायण , नगर कार्यवाह मुकुंद माधव, जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख राजेश , सह जिला कार्यवाह विकास , सह प्रचार प्रमुख विभाग देवरिया डॉ . कौशल , विभाग कार्यवाह रामप्रवेश, जिला प्रचार प्रमुख पुष्पराज , सह जिला प्रचार प्रमुख दिनेश, जिला विमर्श प्रमुख राजेश, मुकुंद, दिवाकर, राजेश जिला बौद्धिक,आदित्य विक्रम, विकास, सतीश, नमो नारायण, अमन, नीरज एवं सभी माताएँ एवं बहनें उपस्थित रही .
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like

हिमाचल के इतिहास में पहली बार, कार्टून का स्केच... बीजेपी विधायक ने फेसबुक पर शेयर की सीएम की तस्वीर, मचा बवाल

बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने वालों का तैयार होगा बायोमेट्रिक डाटा, बॉर्डर पर BSF लगा रही खास स्कैनर

बर्जिस देसाई की किताब 'मोदी मिशन', प्रधानमंत्री की उपलब्धियों की नहीं, बल्कि संघर्ष की कहानी है

किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी` सांसे देखें तस्वीरें

दिल्ली में छठ पर्व पर 27 अक्टूबर को रहेगा सरकारी अवकाश: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता




