Next Story
Newszop

डीपीएस आज़ादनगर सेमीफाइनल में, कल्याणपुर और मेथोडिस्ट ने भी दर्ज की शानदार जीत

Send Push

कानपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित टीएसएच पालिका ग्राउंड पर जारी स्वर्गीय आत्मा राम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें डीपीएस आज़ादनगर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली, वहीं डीपीएस कल्याणपुर और मेथोडिस्ट हाई स्कूल ने धमाकेदार जीत दर्ज की।

पहले मुकाबले में डीपीएस आज़ादनगर ने गुरु हर राय एकेडमी को 53 रनों से हराकर टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनलिस्ट बनने का गौरव हासिल किया। डीपीएस आज़ादनगर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में गुरु हर राय की टीम 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी। श्रेष्ठ यादव के हरफनमौला प्रदर्शन पर उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

दूसरे मैच में डीपीएस कल्याणपुर ने प्रताप इंटरनेशनल स्कूल को 86 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीपीएस कल्याणपुर ने 8 विकेट पर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रताप इंटरनेशनल स्कूल की टीम 20 ओवर में 62 रन पर सिमट गई। हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अमन चौधरी ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

तीसरे मुकाबले में मेथोडिस्ट हाई स्कूल ने डीपीएस उन्नाव को 134 रनों से मात दी। मेथोडिस्ट ने 15 ओवर में 194 रन बनाए जिसमें कनीष्क ने 38 गेंदों पर 91 रनों की आतिशी पारी खेली। जवाब में डीपीएस उन्नाव की टीम 60 रन पर ढेर हो गई। आयुष ने 4 और यथार्थ पांडेय ने 3 विकेट झटके। कनीष्क को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now