जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में स्थित नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर शनिवार को एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार यह नर कंकाल सौ फीट गहरी खाई में पड़ा था,यहां घूमने पहुंचे युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कंकाल करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है। जिसके शरीर का सत्तर फीसदी हिस्सा जानवर खा चुके थे। पुलिस टीम ने सिविल डिफेंस और एफएसएल की टीम की मदद से नर कंकाल को बरामद कर सबूत जुटाए गए। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि नाहरगढ़ इलाके में नरसिंह कॉलोनी के पास पहाड़ी पर सुबह घूमने पहुंचे युवकों ने खाई में नर कंकाल होने की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम को मौके पर भेजकर चेक किया गया। इसके बाद सिविल डिफेंस और एफएसएल की टीम को भी जानकारी दी गई। इसके बाद मौके से नर कंकाल को बरामद कर सबूत जुटाए गए।
शेखावत ने बताया कि कंकाल के कपड़ों से पहचान की जा रही है। इसमें पेंट, शर्ट, नए जूते के आधार पर प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा नर कंकाल का सत्तर प्रतिशत मांस जंगली जानवर खा चुके थे। मौके पर सिर्फ खोपड़ी, दांत, पैर-हाथ की हड्डियां, जींस, शर्ट और जूते मौके से मिले हैं। डॉक्टरों की टीम ने नर कंकाल की जांच करने के बाद नर कंकाल को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार अगर मृतक किसी के साथ पहाड़ी पर गया था तो साथ वालों ने पुलिस को गुमशुदा होने की जानकारी दी होगी। इसी को लेकर नाहरगढ़ और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस इस पर काम कर रही है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं है। डीएनए लेकर आगे की जांच शुरू की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
आज का मीन राशिफल, 17 अगस्त 2025 : साहसिक फैसलों का मिलेगा फायदा, क्रिएटिव काम में मिलेगी पहचान
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँˈ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
भारत की धरती पर देश का गौरव... अंतरिक्ष में जाने वाले शुभांशु शुक्ला वतन लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छमˈ पैसों की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
आज का कुंभ राशिफल, 17 अगस्त 2025 : आपकी मेहनत रंग लाएगी, प्रतिष्ठा बढ़ेगी