नई दिल्ली, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में व्यापक सुधार करने की घोषणा का देश के व्यापारिक समुदाय ने जोरदार स्वागत एवं सराहना की है। व्यापारियों का मानना है कि यह बदलाव आम नागरिकों पर कर बोझ को कम करने और खपत को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी की जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाने की घोषणा का स्वागत करते हुए भाजपा सांसद एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने शुक्रवार को कहा कि ये साहसिक कदम भारत के व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
खंडेलवाल ने बताया कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी की दर घटाने और कर स्लैब को सरल बनाने का यह कदम छोटे व्यापारियों, एमएसएमई और खुदरा क्षेत्र के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा तथा त्योहारों के मौसम से पहले अर्थव्यवस्था को नई गति देगा। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित जीएसटी दरों का युक्तिकरण, विशेषकर जरूरी और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर में कटौती सीधे आम नागरिकों को फायदा पहुंचाएगी। यह क्रय शक्ति बढ़ाएगी और छोटे व्यापारियों एवं एमएसएमई को राहत प्रदान करेगी।
कैट महामंत्री खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी में यह सुधार कर संरचना को सरल बनाएगा, अनुपालन के बोझ को कम करेगा। इसके साथ ही सरकार के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस तथा ईज ऑफ लिविंग के एजेंडे को मजबूती प्रदान करेगा। बढ़ती अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं के अनुरूप जीएसटी को ढालकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर समावेशी विकास, घरेलू व्यापार सशक्तीकरण और भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है।
————-
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
Health Tips- सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीना होता हैं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक, आइए जानें
Blood Pressure Normal Range : क्या आपका ब्लड प्रेशर आपकी सेहत को बिगाड़ रहा है? चेक करें अभी
एसएंडपी ग्लोबल ने 10 भारतीय वित्तीय संस्थानों की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया
दिल्ली के मोती नगर में थार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत
Vastu Tips- रात को भूलकर भी ना करें ये काम, वरना जीवनभर रहेंगे परेशान